ताजा खबर

CG News: भूपेश बघेल के घर पहुंचे पीसीसी चीफ; समर्थकों में उमड़ा जोश, बैज बोले- हम CBI छापे का जमकर करेंगे विरोध..

By: आशीष कुमार
RAIPUR
3/26/2025, 6:26:42 PM
image

CG News PCC chief Deepak Baij reached Bhupesh Baghel's house

रायपुर। छत्तीसगढ़, मध्यप्रदेश समेत आज तक़रीबन 60 जगहों पर सीबीआई की ताबड़तोड़ छापेमारी चल रही है और महादेव सट्टा ऐप मामले में जांच की जा रहीं है। इस कार्रवाई में पूर्व CM भूपेश बघेल, भिलाई MLA देवेंद्र यादव, विनोद वर्मा, OSD मनीष बंछोर, पूर्व IAS अनिल टुटेजा, IPS आनंद छाबड़ा, IPS आरिफ़ शेख़, IPS अभिषेक पल्लव, ASP संजय ध्रुव, ASP अभिषेक माहेश्वरी आदि के ठिकानों पर छापेमार कार्रवाई की जा रहीं है। इनमें संदेह के दायरे में आए राजनेताओं, वरिष्ठ नौकरशाहों, पुलिस अधिकारियों और प्रमुख पदाधिकारियों से जुड़े परिसर शामिल हैं।

वहीं, प्रदेश में CBI की इस जांच को लेकर छत्तीसगढ़ कांग्रेस के नेताओं ने इसकी कड़ी निंदा की है और इसे भाजपा सरकार की शाजिश करार किया है। प्रदेश के पूर्व सीएम रहे भूपेश बघेल के घर पर सीबीआई की टीम लगातार जांच में जुटी हुई है। जिससे नाराज पार्टी के कार्यकर्ता इसका खूब जमकर विरोध कर रहे है, इधर, प्रदेश पीसीसी चीफ दीपक बैज ने इस कार्रवाई को लेकर बड़ा बयान दिया है, और वे भूपेश बघेल के भिलाई- 3 वाले घर पर पहुंचे हुए है।

प्रदीप मिश्रा के हवाले से बैज ने बीजेपी पर साधा निशाना

बैज को देख समर्थकों की आवाज और भी बुलंद हो गई है, और जमकर नारेबाजी की जा रहीं है। भूपेश बघेल के घर के बाहर भारी संख्या में उनके समर्थक जुटे हुए है, और भाजपा सरकार का खूब जमकर विरोध कर रहे है। पीसीसी चीफ दीपक बैज ने अपने बयान में कहा है कि, इस मामले में सरकार कथावाचक पंडित प्रदीप मिश्रा से पूछताछ करे, उन्होंने कहा कि, दुबई में गिरफ्तारी के दावे के बाद कथावाचक प्रदीप मिश्रा की कथा में सौरभ चंद्राकर नजर आया था। क्या पंडित प्रदीप मिश्रा से CBI पूछताछ करेगी ? प्रदीप मिश्रा छत्तीसगढ़ में है, क्या उनसे कोई पूछताछ होगी? गिरफ्तारी का दावा सरकार ने किया था, कहां है सौरभ चंद्राकर? केंद्र और राज्य में सरकार होने के बाद भी क्यों महादेव सट्टा ऐप बंद नहीं हुआ?

भारतमाला प्रोजेक्ट की जांच हो, तो बीजेपी के आधे से ज्यादा नेता अंदर - पीसीसी चीफ

दीपक बैज ने सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि, केंद्र और राज्य के मंत्री और नेताओं की जेब में सट्टे का पैसा जाता है, इसलिए इसे बंद नहीं करा रहे हैं। क्या CGMSC और भारतमाला प्रोजेक्ट की भी ED और CBI से जांच कराई जाएगी? छोटी-छोटी मछलियों को फंसाकर मंत्री को बचा लिया। भारतमाला प्रोजेक्ट की जांच हो जाएगी तो बीजेपी के आधे से ज्यादा नेता अंदर जाएंगे। सरकार चारों खाने चित हो चुकी है, इसलिए डराना चाहती है। भाजपा केवल बात करती है, काम नहीं करती, बंदूक की नोक पर यह सरकार चलाना चाह रही है, छत्तीसगढ़ को सेंट्रल एजेंसियों का अड्डा बना दिया गया है। इस कार्रवाई का बड़ी रणनीति के साथ पार्टी विरोध करेगी।

100 से अधिक पुलिस के जवान तैनात

आपको बता दें कि, भूपेश बघेल के घर के बाहर सीएसपी हरीश पाटिल के साथ 4 थानों के टीआई और तक़रीबन 100 से अधिक पुलिस जवान मौके पर मौजूद है, और इस कार्रवाई को अंजाम दिया जा रहा है। कार्रवाई के दौरान कांग्रेस पार्षद के पति लाभेश मन्दरकर और जामुल टीआई कपिल देव पांडेय के बीच झूमाझटकी हुई है, जिसका वीडियों भी सामने आया है।

जानिए सीबीआई छापे की किसे मिली कमान

आपको बता दें कि, इस सीबीआई जांच की कमान डीआईजी अभिनव खरे को दी गई है। उनके ही नेतृत्व में यह छापेमार कार्रवाई को अंजाम दिया जा रहा है। अभिनव 2009 बैच के आईपीएस अधिकारी हैं। कर्नाटक कैडर के आईपीएस अधिकारी अभिनव लंबे समय से सीबीआई में हैं। पहले वे एसपी थे अब वहीं प्रमोट होकर डीआईजी बन गए हैं। अभिनव खरे बड़े तेज-तर्रार आईपीएस अधिकारी माने जाते हैं।

सूत्रों के अनुसार, यह जानकारी सामने आई है कि, आईपीएस अभिनव के साथ दिल्ली से सीबीआई की 50 अधिकारियों की टीम छत्तीसगढ़ आई है। सीबीआई की इतनी बड़ी टीम छत्तीसगढ़ आई और किसी को कानोकान खबर नहीं लग पाई, इस बारे में खबरें ये आ रही कि सीबीआई टीम ने योजना को गुप्त रखने के लिए रायपुर की बजाए दिल्ली से बिलासपुर की फ्लाइट ली। हालांकि, इसकी पुष्टि नहीं हुई है, मगर दावे किये जा रहे है कि, कुछ अधिकारी नागपुर लैंड कर सीधे भिलाई पहुंचे और कुछ बिलासपुर एयर पोर्ट पर उतरे ताकि किसी को सीबीआई छापे की जानकारी लीक न हो सके।

Image

सीबीआई ने दी जानकारी

वहीं, इस मामले में सीबीआई ने संक्षिप्त जानकारी देते हुए बताया है कि, महादेव बुक ऑनलाइन सट्टेबाजी घोटाले की जांच में, केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) आज छत्तीसगढ़, भोपाल, कोलकाता और दिल्ली में 60 स्थानों पर तलाशी ले रही है, जिसमें राजनेताओं, वरिष्ठ नौकरशाहों, पुलिस अधिकारियों, महादेव बुक के प्रमुख पदाधिकारियों और मामले में शामिल होने के संदिग्ध अन्य निजी व्यक्तियों से जुड़े परिसर शामिल हैं। यह मामला महादेव बुक के अवैध संचालन से संबंधित है, जो रवि उप्पल और सौरभ चंद्राकर द्वारा प्रवर्तित एक ऑनलाइन सट्टेबाजी मंच है, जो वर्तमान में दुबई में स्थित है।

Slide 0
Slide 1
Slide 2
Slide 3
Slide 4
Slide 5
Slide 6
Slide 7
Slide 8
Slide 9
Slide 10
Slide 11

अन्य समाचार

संपादकों की पसंद

सुर्खियों से परे, सच्चाई तक: ऐप डाउनलोड करें, खबरों का असली चेहरा देखें।

logo

टैग क्लाउड

logo
  • Contact Details Operator
  • Shubham Shekhar, Executive Editor
  • 412, Wallfort Ozone Fafadih, Raipur, C.G.
  • +919630431501
  • contact@inkquest.in

Copyright © 2025 rights reserved by Inkquest Media