CG News PCC chief came out in support of Naxalites
रायपुर। देश के केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के बस्तर दौरे से पूर्व आज नक्सलियों की ओर से तेलगु में एक पत्र जारी किया गया है, जिसमे सरकार से नक्सलियों ने शांति वार्ता करने की बात कही है। वहीं, अब इस शांति वार्ता पत्र को लेकर छत्तीसगढ़ कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज का बड़ा बयान सामने आया है।
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, पीसीसी चीफ बैज ने राज्य सरकार से इस पर विचार विमर्श करने की बात कही है। बैज ने कहा है कि, 'शांति वार्ता के लिए नक्सलियों की ओर से ठोस निर्णय आया है तो इस पर विचार करनी चाहिए। किस स्थिति पर शांति वार्ता करना चाहते हैं, शांति वार्ता का मकसद क्या है, बस्तर की शांति के लिए क्या बेहतर हो सकता है, इस पर सरकार क्या सोचती है, यह निर्णय सरकार को करनी चाहिए। कहीं ऐसा तो नहीं कि, सरकार अपनी वाहवाही लूटने के लिए प्रोपेगेंडा कर रही।'
इसे भी पढ़ें :- नक्सलियों ने तेलगु में जारी किया शांति वार्ता पत्र, सरकार से की ये अपील..
अन्य समाचार
Copyright © 2025 rights reserved by Inkquest Media