Copyright © 2025 rights reserved by Inkquest Media
अन्य समाचार
CG News Politics heated up in the state over the murder of journalist Mukesh Chandrakar Forest Minister Kedar Kashyap met the family of Mukesh Chandrakar
रायपुर। छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में बहुचर्चित पत्रकार मुकेश चंद्राकर की हत्या हो गई। पुलिस ने आज शनिवार को इस मामले में करीबन चार लोगों को हिरासत में लिया है। जिसमे मुख्य आरोपी सुरेश चंद्राकर, उसका छोटा भाई रितेश चंद्राकर, और अन्य दो लोगों को हिरासत में लिया गया है। फिलहाल पुलिस इस मामले में आरोपियों से लगातार पूछताछ कर रही है। वहीं अब इस मामले को लेकर प्रदेश की राजनीति ने भी तूल पकड़ लिया है। प्रदेश में पक्ष और विपक्ष दोनों ही एक दूसरे पर हावी होते दिखाई दे रहे है।
आपको बता दें कि, छत्तीसगढ़ के पूर्व सीएम भूपेश बघेल ने इस मामले को लेकर बीजेपी पर निशाना साधा है। अपने सोशल मीडिया एक्स पोस्ट पर उन्होंने लिखा है कि, मुकेश के साथ जो हुआ है, वह बेहद दुर्भाग्यजनक है. सिर्फ शब्दों में निंदा करने से क्षति और असुरक्षा का समाधान नहीं हो सकता। सरकार से अनुरोध है कि, त्वरित जाँच हो, दोषियों पर कार्रवाई हो और ऐसी नज़ीर पेश हो कि, अपराधियों में संदेश जाए। साथ ही मुकेश के परिवार का ध्यान रखने के लिए सरकार को आर्थिक सहायता, नौकरी पर भी निर्णय लेना चाहिए।
यह पढ़ें:- बीजापुर के पत्रकार मुकेश चंद्राकर हत्या मामले में बड़ा अपडेट; मुख्य आरोपी सुरेश चंद्राकर गिरफ्तार
वहीं इस पर छत्तीसगढ़ भाजपा ने भी निशाना साधते हुए सोशल मीडिया पर फेसबुक पोस्ट में लिखा है कि, ‘कांग्रेस का हाथ अपराधियों के साथ’ टैगलाइन के साथ पत्रकार मुकेश चंद्राकर की हत्या के मामले में आरोपी सुरेश चंद्राकर की छत्तीसगढ़ कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज के साथ फोटो सोशल मीडिया में शेयर करते हुए लिखा है कि, सुरेश चंद्राकर कांग्रेस पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज का खास आदमी है। दीपक बैज ने ही सुरेश को कांग्रेस पार्टी के SC मोर्चा का प्रदेश सचिव का पद देकर नवाजा भी है। हत्यारी कांग्रेस या कांग्रेस के हत्यारे.. Rahul Gandhi जवाब दो?
इसे पढ़ें:- कांट्रेक्टर है या कांग्रेसी कांट्रैक्ट किलर—मुकेश चंद्राकर की हत्या पर भाजपा का ट्वीट
इसके आलावा आज छत्तीसगढ़ वन मंत्री केदार कश्यप ने आज शनिवार को सुबह बीजापुर में दिवंगत पत्रकार मुकेश चंद्राकर को श्रद्धांजलि अर्पित की। उनके परिजनों को ढाँढस बंधाया। उन्होंने कहा कि, पत्रकार मुकेश चंद्रकारजी के नृशंस हत्या की घटना से मन व्यथित है। भारी मन से उनके परिवार जनों से मिलकर ढांढस बंधाया और अंतिम दर्शन कर श्रद्धांजलि अर्पित किया। इस दुःखद क्षण में पूरा भाजपा परिवार मुकेश चंद्राकरजी के परिवार के साथ खड़ा है। आरोपियों को बख्शा नहीं जाएगा। इससे परे पत्रकार को श्रद्धांजलि देने मीडिया कर्मियों और आम लोगों का तांता लगा रहा।
इसे भी पढ़ें:- मुकेश चंद्राकर की हत्या मामले में संदिग्ध ठेकेदार सुरेश ने नामी अखबार में 1 जनवरी को फुल पेज छपवायी थी खुद के संघर्ष की कहानी