Copyright © 2025 rights reserved by Inkquest Media
अन्य समाचार
CG News: Raid on farmhouse in Raipur, huge quantity of foreign liquor recovered
रायपुर। नए साल का जश्न मनाने का चलन होटलों, रिसॉर्ट्स और अब फार्महाउस पार्टियों की ओर बढ़ गया है। आबकारी विभाग इन बदलते चलन से अच्छी तरह वाकिफ है और उसने राजधानी के पास दो फार्महाउस और एक क्लब पर छापेमारी कर भारी मात्रा में विदेशी शराब जब्त की है।
30 दिसंबर को राज्य स्तरीय और रायपुर संभागीय उड़नदस्ता द्वारा राजधानी के वीआईपी रोड स्थित आदित्य फार्म और आर्क विला के साथ ही भाटागांव स्थित महावीर फार्म को निशाना बनाकर संयुक्त कार्रवाई की गई। आदित्य फार्म में छापेमारी के दौरान ब्लैक लेबल, वोदका और बुडवाइजर बीयर समेत कुल 7,300 लीटर शराब जब्त की गई। महावीर फार्म में 3,250 लीटर शराब और आर्क विला में व्हिस्की जब्त की गई। तीनों ठिकानों पर मिली सामग्री के संबंध में छत्तीसगढ़ आबकारी अधिनियम की धारा 34(1), 34(2)(के) और 36(ए) के तहत कार्रवाई की गई।