Copyright © 2024 rights reserved by Inkquest Media
अन्य समाचार
CG News: Teacher raped on the pretext of marriage, scrap dealer arrested
कोरबा। कोरबा जिले के एक सरकारी स्कूल में तैनात महिला शिक्षिका के साथ दुष्कर्म का मामला सामने आया है। बताया गया है कि, विवाहित शिक्षिका को उसके पति ने छोड़ दिया था, जिसके बाद वह अपने परिवार के साथ रह रही थी। कथित तौर पर एक कबाड़ व्यापारी ने उससे शादी का झांसा देकर यह कृत्य किया। शादी के वादे से मुकरने के बाद पीड़िता ने पुलिस में रिपोर्ट दर्ज कराई। इसके बाद पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।
ये पूरा मामला मानिकपुर थाना क्षेत्र का है। पीड़ित शिक्षिका ने अपनी शिकायत में बताया कि, दो साल पहले रायपुर में रहने वाला राजीव बंसल नामक कबाड़ व्यापारी अपने एक दोस्त के साथ उसके घर आया था। इस दौरान शिक्षिका की राजीव बंसल से जान-पहचान हुई और उसने शिक्षिका का मोबाइल नंबर ले लिया। दोनों के बीच अक्सर फोन पर बातचीत होती रहती थी। एक बार राजीव बंसल ने शिक्षिका के फोनपे अकाउंट में 10 हजार रुपए ट्रांसफर कर दिए। इस मामले में पूछताछ करने पर उसने अनजाने में पैसे के नुकसान का जिक्र कर दिया। इसके बाद दोनों के बीच बातचीत बढ़ती गई। शिक्षिका ने बताया कि वह शादीशुदा है, लेकिन पारिवारिक कारणों से उसके पति ने उसे छोड़ दिया है। इसके चलते वह अपने मायके में अपने परिवार के साथ रहती है। इसके बाद बंसल ने शिक्षिका को बताया कि उसकी पत्नी भी उसे छोड़कर चली गई है। इस दौरान राजीव बंसल अक्सर शिक्षिका से मिलने कोरबा आता-जाता था और शादी का झांसा देकर उसके साथ दुष्कर्म की वारदात को अंजाम देता था।
शिक्षिका ने जब शादी का प्रस्ताव रखा तो आरोपी ने शादी से इंकार कर दिया। पीड़िता ने इसकी शिकायत मानिकपुर थाने में की, जहां मामला दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी गई। कोरबा सीएसपी भूषण एक्का ने बताया कि, पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने तत्काल आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। मामले को गंभीरता से लेते हुए पुलिस टीम ने आरोपी राजीव बंसल की तलाश शुरू कर दी। कटघोरा में उसके होने की सूचना मिलने पर पुलिस ने छापेमारी कर राजीव बंसल को मौके से ही पकड़ लिया। आरोपी को न्यायिक हिरासत में लेकर जेल भेज दिया गया है।