Copyright © 2025 rights reserved by Inkquest Media
अन्य समाचार
CG News: The path to 'Naglok' was found in this village of Chhattisgarh; 35 snakes found in one house, the whole family in panic...VIDEO
रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर से महज़ 12 किलोमीटर दूर आरंग ब्लॉक के देवरी गांव में एक घर के फर्श के नीचे से 35 सांप मिलने से हड़कंप मच गया है। इंद्रकुमार साहू नाम के ग्रामीण के घर से ये सांप मिले, जिनमें नाग-नागिन का परिवार भी शामिल था।
कुछ दिन पहले इंद्रकुमार साहू को अपने घर में दो छोटे सांप दिखे थे, जिन्हें उन्होंने पकड़कर बाहर छोड़ दिया था। हालांकि, जब अगले दिन फिर से सांप मिले, तो उन्होंने गांव वालों को सूचना दी। गांव के एक व्यक्ति, जो सांप पकड़ने में निपुण हैं, उन्हें बुलाया गया। उन्होंने घर की जांच शुरू की और टाइल्स को ठोक-ठोककर जांचने पर एक जगह खोखली पाई।
टाइल्स हटाने पर पता चला कि सांपों ने टाइल्स के नीचे अपना ठिकाना बना रखा था। दो कमरों में टाइल्स के नीचे सांपों के बिल और गड्ढे बने हुए थे, जहां नाग-नागिन समेत कुल 35 सांपों ने डेरा डाल रखा था।
सांपों के बसेरे की जानकारी मिलते ही इंद्रकुमार ने डायल 112 पर सूचना दी। सूचना मिलते ही आरंग पुलिस और वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची। वन विभाग के कर्मचारियों ने सभी सांपों को सावधानीपूर्वक पकड़ा और उन्हें जंगल में सुरक्षित छोड़ दिया।
ग्रामीणों ने बताया कि, बारिश के मौसम में सांप और बिच्छू जैसे जीव सूखे और सुरक्षित स्थान की तलाश में घरों में घुस आते हैं। हालांकि, एक ही घर में इतनी बड़ी संख्या में सांपों का मिलना असामान्य और चौंकाने वाली घटना है। इस घटना के बाद पूरे गांव में दहशत का माहौल है और आसपास के लोग भी अपने घरों की जांच कराने में जुट गए हैं। इंद्रकुमार का परिवार फिलहाल अस्थायी रूप से घर छोड़कर रिश्तेदारों के यहां रह रहा है।