

Copyright © 2025 rights reserved by Inkquest Media
अन्य समाचार

CG News Union Coal and Mines Minister met CM Sai
रायपुर। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय से आज मंत्रालय महानदी भवन (रायपुर) में केंद्रीय कोयला एवं खान मंत्री जी. किशन रेड्डी ने मुलाकात की। सीएम ने उन्हें पुष्पगुच्छ, शॉल एवं बेल मेटल से बने प्रतीक चिन्ह नंदी भेंट कर अभिनंदन किया। जिसके बाद उन्होंने खनिज साधन विभाग के कार्यों की समीक्षा की।
आपको बता दें कि, केंद्रीय कोयला मंत्री दो दिवसीय छत्तीसगढ़ प्रवास पर है, जहां उन्होंने बीते गुरूवार को कोरबा के गेवरा रोड स्थित विश्व के दूसरे सबसे बड़े कोयला खदान का निरीक्षण किया था, और कहा कि बीते वित्तीय वर्ष ये के लिए निर्धारित लक्ष्य से खनन कम हुआ है। इसकी वजह जानने का प्रयास किया गया। यहां के मेगा प्रोजेक्ट का विस्तार किया जाना है। जमीन अधिग्रहण प्रक्रिया पूरी करने के बाद भी कुछ स्थानों पर जमीन उपलब्ध नहीं हो पा रही। इस अवरोध को दूर करने के लिए वे आज मुख्यमंत्री विष्णु देव साय से बात करेंगे।
इसे पढ़ें :- केंद्रीय कोयला मंत्री ने कल गेवरा कोयला खदान का किया था निरीक्षण, आज CM से करेंगे मुलाकात..