CG News Unique performance by B.Ed teachers dressed as Bhagat Singh Rajguru and Sukhdev
रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में बर्खास्त बीएड सहायक शिक्षकों ने अनोखी रैली निकाली। समायोजन की मांग को लेकर आज (रविवार) को शिक्षकों ने भाटागांव से पैदल चलते हुये भगत सिंह चौक तक रैली निकाली। साथ ही बीएड सहायक शिक्षको के द्वारा श्रद्धांजलि भी दी गई। प्रदर्शन में सैकड़ों सहायक शिक्षक और उनके परिजन शामिल हुये। इस दौरान बर्खास्त शिक्षकों ने शहीद दिवस पर भगत सिंह, सुखदेव और राजगुरू को याद करते हुये उनकी वेशभूषा में रैली निकालकर प्रदर्शन किया।
रैली में शामिल बर्खास्त सहायक शिक्षकों ने कहा कि, आज शहीदी दिवस के दिन भगत सिंह, सुखदेव और राजगुरू की वेशभूषा में भाटागांव (बस स्टैंड) से भगत सिंह चौक तक रैली निकाली। सरकार से हमारी मांग है कि, जल्द से जल्द उनका समायोजन किया जाए। लम्बे समय से वे लोग अनिश्चितकालीन हड़ताल पर है। रोज अलग-अलग तरह से प्रदर्शन कर सरकार तक अपनी मांग को पहुंचाने का प्रयास कर रहे हैं। लेकिन उनकी मांगों को अभी तक के नहीं सुना गया है। आने वाले दिनों में भी मांग पूरी नहीं होती है तो वे उग्र आंदोलन करने के लिए मजबूर होंगे। आपको बता दें कि, अभी हाल ही मे दो दिनों पूर्व उन्होंने अपने खून से मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय को एक पत्र भी लिखा था और समायोजन की गुहार लगाई थी।
आपको बता दें कि, बिलासपुर हाईकोर्ट ने 10 दिसंबर को फैसला सुनाते हुये कहा था कि, सहायक शिक्षकों के पद पर केवल डीएड डिग्रीधारी ही पात्र होगें। बीएड डिग्रीधारी सहायक शिक्षकों की नियुक्ति रद्द कर दी गई थी। हाईकोर्ट के फैसले से कुल 2,897 शिक्षकों को नौकरी से निकाल दिया गया था। नौकरी जाने के विरोध में सहायक शिक्षकों ने प्रदर्शन शुरू किया और सरकार से समायोज की मांग कर रहे हैं। प्रदर्शन को देखते हुए पूर्व में सरकार ने एक कमेटी का गठन किया है। हालांकि अभी तक के कमेटी का कोई फैसला इस विषय में नहीं आया है।
आपको बता दें कि, बीते वर्ष 2024 मे दिसंबर महीने से जारी इस प्रदर्शन में शिक्षकों ने जल सत्याग्रह, सामूहिक उपवास, सामूहिक मुंडन, यज्ञ-हवन और दंडवत प्रदर्शन जैसे विभिन्न तरीकों से अपनी मांगों को सरकार तक पहुंचाने का प्रयास किये। 7 मार्च को शिक्षकों ने विधानसभा रोड पर मंत्रियों के काफिले के सामने पोस्टर और तख्तियां लेकर प्रदर्शन किया।
1. सेवा सुरक्षा एवं समायोजन-बर्खास्त किए गए सभी सहायक शिक्षकों की सेवा पुनः बहाल की जाए।
2. स्थायी समाधान सरकार शीघ्र ही शिक्षकों के भविष्य को सुरक्षित करने के लिए ठोस नीति बनाए।
3. संविधानिक अधिकारों की रक्षा शिक्षकों को रोजगार से वंचित करना अन्यायपूर्ण है, इसे तत्काल सुधारा जाए।
इसे पढ़ें:- बर्खास्त B.Ed शिक्षकों का अनूठा प्रदर्शन; 'खून' से CM और मंत्रियों को लिखा पत्र, देखें वीडियो
अन्य समाचार
Copyright © 2025 rights reserved by Inkquest Media