Copyright © 2025 rights reserved by Inkquest Media
अन्य समाचार
CG News Vision Document 2047 will be released during Rajyotsav government will run 10 missions to fulfill the vision of Amritkal
रायपुर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की आजादी के 100वें वर्ष तक देश को विकसित बनाने के महत्वाकांक्षी लक्ष्य को आगे बढ़ाने के लिए विष्णु देव साय सरकार प्रदेश में 10 मिशन की शुरुआत करने जा रही है। इनमें स्वस्थ-सुखी छत्तीसगढ़ मिशन, टूरिज्म एंड कल्चर प्रमोशन मिशन, छत्तीसगढ़ मैन्युफैक्चरिंग मिशन, कृषि उन्नति मिशन, सर्वोत्तम शिक्षा मिशन, स्टेट इंफ्रास्ट्रक्चर मिशन, स्टेट आइटी मिशन, हरियर छत्तीसगढ़ मिशन, वन-धन मिशन और गुड गवर्नेस मिशन शामिल हैं। चार से छह नवंबर तक आयोजित राज्योत्सव में सरकार विजन डाक्यूमेंट 2047 जारी करेगी। इसमें इन मिशनों को शामिल किया गया है।
प्रधानमंत्री के लक्ष्य से प्रेरित होकर छत्तीसगढ़ ने भी वर्ष 2047 तक प्रदेश को विकसित बनाने का महत्वाकांक्षी लक्ष्य रखा है। इस लक्ष्य को हासिल करने के लिए राज्य नीति आयोग द्वारा विजन डाक्यूमेंट 2047 तैयार किया गया है। यह विजन एक मार्गदर्शी दस्तावेज है जो राज्य की प्रमुख प्राथमिकताओं पर केंद्रित है। इसमें नागरिकों की सुख- सुविधा, आर्थिक विकास, सुशासन और निवेश संबंधी अल्पकालिक (2030 तक), मध्यकालिक (2035 तक), दीर्घकालिक (2047 तक) अवधि के लिए रणनीति एवं लक्ष्य शामिल हैं।
स्वस्थ-सुखी छत्तीसगढ़ मिशन : विकासखंड स्तर पर अस्पतालों में सभी तरह के प्रमुख रोगों की जांच की सुविधा उपलब्ध कराने का लक्ष्य है। यह स्वास्थ्य अधोसंरचना को मजबूत करने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम हैं।
स्टेट आइटी मिशन : इसके तहत नवा रायपुर के सीबीडी क्षेत्र को आइटी हब के रूप में विकसित करने की योजना है। यहां नवा रायपुर विकास प्राधिकरण की पहल पर मल्टीनेशनल कंपनियां कार्यालय खोलेंगी और प्रदेश के युवाओं को रोजगार मिलेगा। धीरे-धीरे प्रदेश के अन्य क्षेत्रों में भी मल्टी नेशनल कंपनियों की स्थापना होगी। मल्टीनेशनल कंपनियों से लगातार संपर्क किया जा रहा है ताकि जल्द ही रोजगार के अवसर बढे।
टूरिज्म एंड कल्चर प्रमोशन मिशन : राज्य के प्राकृतिक सौंदर्य, समृद्ध सांस्कृतिक धरोहर और ऐतिहासिक स्थलों को पूरे देश में पहचान दिलाने के लिए यह मिशन चलेगा। चयनित पर्यटन स्थलों को राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय स्तर पर प्रचारित किया जाएगा। राज्य में पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा व आर्थिक विकास के नए अवसर पैदा होंगे।
छत्तीसगढ़ मैन्युफैक्चरिंग मिशन : राज्य में विभिन्न उत्पाद निर्मित हो सकें, इसके लिए विशेष प्रोत्साहन योजना चलाने की तैयारी है।
कृषि उन्नति मिशन : कृषि के क्षेत्र में नवाचार और शोध को बढ़ावा देंगे। किसानों को आधुनिक उपकरण के साथ-साथ उन्नत खेती के लिए प्रोत्साहित किया जाएगा।
सर्वोत्तम शिक्षा मिशन : राष्ट्रीय शिक्षा नीति के तहत तीन वर्ष के बच्चों के लिए प्री स्कूल की तर्ज पर बालवाड़ी से पढ़ाई के अवसर को बढ़ाया जाएगा। स्कूल, उच्च शिक्षा, तकनीकी शिक्षा में राष्ट्रीय शिक्षा नीति का पूर्णतः पालन करने के लिए मिशन के रूप में काम होगा।
गुड्स एवं गवर्नेस मिशन : छत्तीसगढ़ की मुख्यमंत्री विष्णु देव साय सरकार ने सत्ता में आने के बाद नया विभाग बनाया है। नाम है सुशासन एवं अभिसरण (गुड्स गवर्नेस एंड कन्वर्जेस)। अभी तक प्रदेश में 57 विभाग थे, यह 58वां होगा। इस मिशन के तहत सरकार के कामकाज में पारदर्शिता लाएगी।
स्टेट इंफ्रास्ट्रक्चर मिशन : प्रदेश में सड़क, स्कूल, आंगनबाड़ी, पंचायत व अन्य सरकारी भवनों का निर्माण किया जायेगा।
वन धन मिशन : वन धन मिशन गैर-लकड़ी के वन उत्पादन का उपयोग करके जनजातियों के लिए आजीविका के सेब साधन उत्पन्न करने की पहल है।
हरियर छत्तीसगढ़ मिशन : प्रदेश में हरियाली के प्रसार के लिए वन क्षेत्रों में 'हरियर छत्तीसगढ़' योजना के तहत 2431 हेक्टेयर क्षेत्र में 20 लाख से अधिक पौधे लगाने की योजना पर सरकार काम कर रही है। इसे मिशन के रूप में आगे बढ़ाया जाएगा।