Copyright © 2024 rights reserved by Inkquest Media
अन्य समाचार
CG News Voting on 13th regarding Raipur South by election holiday declared on the day of voting in the constituency order issued
रायपुर। छत्तीसगढ़ में जल्द ही रायपुर दक्षिण विधानसभा सीट पर उपचुनाव होने को हैं, जिसे लेकर चुनावी पार्टियों में तेजी का माहौल भी साफ़ दिखाई दे रहा हैं। वहीं इस विधानसभा उपचुनाव के लिए मतदान 13 नवंबर (बुधवार) को होने वाला है। इस अवसर पर भारत निर्वाचन आयोग द्वारा जारी आदेश के अनुसार, निर्वाचन क्षेत्र में स्थित कार्यालयों में मतदान के लिए सार्वजनिक अवकाश और सामान्य अवकाश की घोषणा की गई है।
बता दें कि, मतदान से एक दिन पूर्व 12 नवंबर को मतदान केंद्र वाले सभी सरकारी और निजी स्कूलों में अवकाश घोषित किया गया है। इस दिन मतदान दलों को मतदान सामग्री का वितरण किया जाएगा और उन्हें मतदान केंद्रों के लिए रवाना किया जाएगा।