PCC chief Deepak Baij came out in support of famous comedian Kunal Kamra
रायपुर। मशहूर कॉमेडियन कुणाल कामरा की महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम एकनाथ शिंदे पर की गई टिप्पणी के बाद अब यह विवाद छत्तीसगढ़ तक पहुंच गया है। इस मामले पर प्रदेश कांग्रेस कमेटी (PCC) के अध्यक्ष दीपक बैज ने खुलकर कामरा का समर्थन किया है। पीसीसी चीफ दीपक बैज ने मीडिया से बातचीत के दौरान कहा कि, कॉमेडियन ने कुछ गलत नहीं कहा है। गद्दार को गद्दार नहीं कहेंगे तो क्या कहेंगे। पीसीसी चीफ दीपक बैज ने मीडिया से चर्चा के दौरान कहा कि एकनाथ शिंदे ने ऐसा किया ही क्या है की उन्हें अवार्ड मिलना चाहिए ? गद्दार को गद्दार नहीं कहेंगे तो क्या कहेंगे। कॉमेडियन कुणाल कामरा ने कुछ गलत नहीं कहा है।
आपको बता दें कि, यह सारा विवाद कुणाल कामरा ने एक शो में बॉलीवु़ड की फिल्म ‘दिल तो पागल है’ के गीत पर पैरोडी बनाई थी। जिसमें उन्होंने शिंदे पर तीखे कमेंट कमेंट किए थे। कामरा ने इसका वीडियो अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर पोस्ट किया था। जिसके बाद बवाल मच गया। गाने की लाइन ऐसी है कि, "ठाणे की रिक्शा चेहरे पर दाढ़ी, आंखों पर चश्मा हाय!..एक झलक दिखलाए कभी, गुवाहाटी में छुप जाए..मेरी नजर से तुम देखो गद्दार नजर वो आए…ठाणे की रिक्शा, चेहरे पर दाढ़ी, आंखों पर चश्मा हाय, मंत्री नहीं है वो दल बदलू हैं और कहा क्या जाए, जिस थाली में खाये उसमें ही वो छेद कर जाए..मंत्रालय से ज्यादा फडणवीस की गोदी में मिल जाए, तीर कमान मिला है इसको बाप मेरा ये चाहे..ठाणे की रिक्शा चेहरे पर दाढ़ी, आंखों पर चश्मा हाय!"
वहीं, नाराज शिव सैनिकों ने बीतें रविवार को मुंबई के खार इलाके में स्थित स्टूडियो और होटल यूनिकॉन्टिनेंटल में तोड़फोड़ की। इसके आलावा कमरा के खिलाफ शिवसेना द्वारा FIR दर्ज कराई गई है। इसके अलावा शिवसेना नेताओं ने कामरा को धमकी भी दे दी है। संजय निरूपम ने सोशल मीडिया पोस्ट कर कहा कि, कल 11 बजे कुणाल कामरा की धुलाई करेंगे।
अन्य समाचार
Copyright © 2025 rights reserved by Inkquest Media