CG Politics PCC is following Pilot's orders
रायपुर। छत्तीसगढ़ के बिलाईगढ़ ब्लॉक कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष दीपक टंडन को पार्टी विरोधी काम करने पर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज ने उन्हें पार्टी से बाहर का रास्ता दिखा दिया।
निष्कासित आदेश में लिखा गया है कि, छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष दीपक बैज के आदेशानुसार दीपक टण्डन, कार्यकारी अध्यक्ष-ब्लाक कांग्रेस कमेटी, बिलाईगढ़, जिला- सारंगढ़ बिलाईगढ़ को त्रि-स्तरीय पंचायत चुनाव के दौरान पार्टी विरोधी गतिविधियों में संलिप्त होने के कारण भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस की प्राथमिक सदस्यता से छः वर्षों के लिए निष्कासित किया जाता है।
सूत्रों के अनुसार, टंडन और मानिकपुरी पर केंद्रीय बैंक में नौकरी लगाने का झांसा देकर लाखों रुपये वसूलने का आरोप है। इस संबंध में गिधौरी थाने में FIR दर्ज की गई है। पीड़ित ने पुलिस को शिकायत देते हुए कहा कि उनसे ठगी की गई।
आपको बता दें कि, बीते दिनों 19 मार्च को कांग्रेस प्रदेश प्रभारी सचिन पायलट राजधानी रायपुर आये थे। उनके आगमन पर छत्तीसगढ़ कांग्रेस द्वारा एक बड़ी बैठक का आयोजन किया गया था। जिसमे उन्होंने पार्टी वरोधी काम करने वालों पर कार्रवाई और केंद्रीय जांच एजेंसियों के खिलाफ एक बड़ी रणनिति तैयार की थी, और पीसीसी चीफ दीपक बैज को कहा था कि पार्टी विरोधी काम करने वालों पर त्वरित कार्रवाई की जाए।
इसे पढ़ें:- कांग्रेस संगठन की बैठक में सचिन पायलट सख्त; पार्टी के खिलाफ काम करने वालों पर होगी कार्रवाई
अन्य समाचार
Copyright © 2025 rights reserved by Inkquest Media