ताजा खबर

CG Sex CD कांड: भूपेश पर लगे आरोप हटाने के खिलाफ CBI ने फ़ाइल की रिवीज़न

By: आशीष कुमार
RAIPUR
3/12/2025, 6:38:37 PM
image

CG Sex CD Scandal CBI files revision against removal of charges against Bhupesh

रायपुर। फ़र्ज़ी सैक्स सीडी मामले में पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के खिलाफ स्पेशल मजिस्ट्रेट द्वारा आरोप हटाने के आदेश के ख़िलाफ़ सीबीआई ने रिवीज़न फ़ाइल की है। सूत्रों के अनुसार, सीबीआई ने आज रायपुर ज़िला न्यायाधीश की कोर्ट में रिवीज़न फ़ाइल की है। जिसे न्यायाधीश ने सीबीआई की विशेष कोर्ट को भेज दिया है। इस मामले में जल्द ही सुनवाई की उम्मीद जतायी जा रही है।

Girl in a jacket

आपको बता दें कि, इस मामले में बीते मंगलवार को भूपेश बघेल, विनोद वर्मा और कैलाश मुरारका रायपुर की अदालत में पेश हुए। यह दूसरी बार था, जब सभी आरोपी अदालत में पेश हुए। भूपेश बघेल की तरफ से सीनियर वकील मनीष दत्त ने कोर्ट में दलीलें रखीं। अधिवक्ता मनीष दत्त ने कहा कि, बघेल को झूठे मामले में फंसाया गया है। भूपेश ने कोई सीडी नहीं बनवाई और न ही सीडी बांटी। उन्होंने किसी तरह का अपराध नहीं किया है। पिछली सुनवाई के दौरान CBI की विशेष अदालत ने सभी धाराओं को हटाते हुए कहा था कि, भूपेश बघेल के खिलाफ मुकदमा चलाने का कोई ठोस आधार नहीं है। अदालत के इस फैसले के बाद भूपेश बघेल ने अपने X (पूर्व ट्विटर) अकाउंट पर "सत्यमेव जयते" लिखा था। वहीं, इस मामले में अगली सुनवाई 4 अप्रैल को होगी।

CBI ने किया था बड़ा दावा

आपको बता दें कि, सीडी कांड मामले में CBI ने दावा किया था कि, उसके पास इलेक्ट्रॉनिक साक्ष्य हैं, जो आरोपियों के खिलाफ हैं। हालांकि, भूपेश बघेल के बचाव में जबलपुर हाईकोर्ट के वरिष्ठ अधिवक्ता मनीष दत्त ने अदालत में कहा कि भूपेश बघेल को झूठे मामले में फंसाया गया है। उन्होंने कहा कि भूपेश ने ना तो सीडी बनाए थे और न ही किसी प्रकार का अपराध किया था।

जानिए क्या है सेक्स सीडी कांड

जानकारी के अनुसार, यह पूरा मामला अक्टूबर 2017 का है। जब छत्तीसगढ़ में एक कथित सेक्स सीडी सामने आई थी, जिसे पूर्व मंत्री राजेश मूणत का बताया गया। रायपुर के सिविल लाइन थाने में इसका मुकदमा दर्ज किया गया। इस मामले में बाद में दिल्ली से पत्रकार विनोद वर्मा को गिरफ्तार किया गया था। कांग्रेस ने इसे तत्कालीन भाजपा सरकार की साजिश बताया था। सितंबर 2018 में कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष भूपेश बघेल को भी गिरफ्तार किया गया था। उन पर आरोप था कि उन्होंने इस कांड में साजिश रची थी। इस गिरफ्तारी के बाद कांग्रेस कार्यकर्ताओं में जोश का संचार हुआ और विधानसभा चुनाव में भाजपा को हराकर भूपेश बघेल मुख्यमंत्री बने। 

2018 में CBI ने मामले में चार्जशीट पेश की थी, लेकिन इस पर कोई ठोस सुनवाई नहीं हुई थी। सीबीआई ने रिंकू खनूजा को भी आरोपी बनाया है, जो कि इस कांड की अहम कड़ी थे। रिंकू ने 6 जून 2018 को आत्महत्या कर ली थी। सीबीआई का दावा है कि रिंकू और विजय पांड्या ने सीडी बनवाई थी और इसके लिए वे मुंबई गए थे। सरकारी गवाह लवली खनूजा ने भी CBI को इस मामले में अहम जानकारी दी थी।

image

अन्य समाचार

संपादकों की पसंद

सुर्खियों से परे, सच्चाई तक: ऐप डाउनलोड करें, खबरों का असली चेहरा देखें।

logo

टैग क्लाउड

logo
  • Contact Details Operator
  • Shubham Shekhar, Executive Editor
  • 412, Wallfort Ozone Fafadih, Raipur, C.G.
  • +919630431501
  • contact@inkquest.in

Copyright © 2025 rights reserved by Inkquest Media