

Copyright © 2025 rights reserved by Inkquest Media
अन्य समाचार
.jpg&w=3840&q=75)
CG Weather: Monsoon will return to Chhattisgarh again, alert of heavy rain for next two days
रायपुर। छत्तीसगढ़ में मानसून ने एक बार फिर दस्तक दे दी है। मंगलवार तड़के रायपुर समेत कई जिलों में हुई झमाझम बारिश से मौसम ठंडा हो गया। हालांकि इसके बाद बारिश थोड़ी थम गई है, लेकिन मौसम विभाग ने आने वाले दो दिनों के लिए भारी बारिश का अलर्ट जारी कर दिया है।
भारतीय मौसम विभाग के अनुसार, अगले 48 घंटों के दौरान प्रदेश के मध्य और उत्तरी हिस्सों में भारी बारिश की संभावना है। खासकर रायपुर, बिलासपुर, राजनांदगांव, बलरामपुर, रामानुजगंज, कोरिया, सूरजपुर, सरगुजा, मनेंद्रगढ़ और जशपुर जिलों में भारी वर्षा के आसार जताए गए हैं।
रायपुर शहर में भी अगले दो दिनों तक आसमान में बादल छाए रहेंगे और रुक-रुककर बारिश होती रहेगी। मौसम विभाग ने यह भी चेताया है कि बारिश के दौरान कई इलाकों में बिजली गिरने की भी आशंका है, जिससे लोगों को सतर्क रहने की जरूरत है।
विभाग ने नागरिकों से अपील की है कि वे अत्यंत आवश्यक काम होने पर ही घर से बाहर निकलें और सावधानी बरतें। राज्य सरकार और आपदा प्रबंधन विभाग भी अलर्ट मोड में हैं और लोगों को सतर्क रहने की सलाह दी जा रही है।