CG Weather Report: Heat wave in Chhattisgarh, mercury crosses 40 degrees, know what the weather will be like today
रायपुर। छत्तीसगढ़ में मार्च की शुरुआत के साथ ही तापमान में बढ़ोतरी शुरू हो गई है। बीते शुक्रवार को राजनांदगांव में अधिकतम तापमान 40.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जबकि अंबिकापुर में रात का न्यूनतम तापमान 14.4 डिग्री सेल्सियस रहा। इसके अलावा रायपुर और बिलासपुर में भी इसी तरह की लू चली।
मौसम विभाग के अनुसार, अगले दो दिनों में प्रदेश के तापमान में कोई खास बदलाव होने की संभावना नहीं है। हालांकि कल यानी 16 मार्च को दुर्ग, खैरागढ़-छुईखदान, राजनांदगांव, रायपुर और गौरेला-पेंड्रा-मरवाही के इलाकों में हल्की बारिश होने का अनुमान है।
रायपुर, बिलासपुर, दुर्ग, सरगुजा और बस्तर संभाग के जिलों में अधिकतम तापमान सामान्य से अधिक चल रहा है। मौसम विभाग के अनुसार, आसमान साफ होने से सूरज की सीधी रोशनी जमीन पर पहुंच रही है, जिससे दिन में गर्मी बढ़ रही है।
आज रायपुर में अधिकतम तापमान 40 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की संभावना है, जबकि न्यूनतम तापमान लगभग 25 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है। शुक्रवार को रायपुर में तापमान 39.8 डिग्री पर पहुंच गया, जो सामान्य स्तर से 5.1 डिग्री अधिक है। न्यूनतम तापमान 24.5 डिग्री दर्ज किया गया, जो औसत से 3.7 डिग्री अधिक है।
अन्य समाचार
Copyright © 2025 rights reserved by Inkquest Media