ताजा खबर

CG Weather Report: छत्तीसगढ़ में पश्चिमी विक्षोभ का असर जारी, बदली-बारिश से गर्मी में राहत, जानिए आज का मौसम अपडेट

By: सी एच लता राव
Raipur
3/23/2025, 12:07:53 PM
image

CG Weather Report: The effect of western disturbance continues in Chhattisgarh, cloudy weather and rain bring relief from heat, know today's weather update

रायपुर। छत्तीसगढ़ में पिछले तीन दिनों से पश्चिमी विक्षोभ के कारण मौसम में काफी बदलाव देखने को मिल रहा है। गर्मी के मौसम में भी बारिश जैसे हालात देखने को मिल रहे हैं। बादल छाने और बारिश ने गर्मी से कुछ राहत दी है। पिछले 24 घंटों में रायगढ़ जिले के कापू इलाके में सबसे ज्यादा 51.5 मिमी बारिश दर्ज की गई। दुर्भाग्य से पिछले तीन दिनों में आकाशीय बिजली गिरने से तीन लोगों की जान चली गई। मौसम विभाग ने आज बस्तर संभाग के कुछ जिलों और रायपुर में गरज के साथ हल्की बारिश की संभावना जताई है। राज्य के अन्य क्षेत्रों में तापमान में 2 से 4 डिग्री तक वृद्धि होने की संभावना है।

कुछ ऐसा रहा बीते दिन राज्य का मौसम 

बीते शनिवार को प्रदेश में सबसे अधिक तापमान 37.5 डिग्री राजनांदगांव में दर्ज किया गया, जबकि सबसे कम न्यूनतम तापमान अंबिकापुर में 15.2 डिग्री रहा। मौसम में आए बदलाव के कारण प्रदेश के अधिकांश हिस्सों में दिन का तापमान सामान्य से कम रहा।

वहीं जशपुर में 50 मिमी बारिश दर्ज की गई, जबकि शंकरगढ़ में 40 मिमी बारिश हुई। इसके अलावा भैयाथान, अंतागढ़ और कोचली में 30 मिमी बारिश हुई। इसके अलावा कई इलाकों में बारिश के साथ ओले भी गिरे।

जानें रायपुर के मौसम का हाल

रायपुर में आज सुबह से ही बादल छाए हुए हैं, गरज-चमक के साथ हल्की बारिश की संभावना है। दिन का तापमान 37 डिग्री के आसपास रहने का अनुमान है, जबकि रात का तापमान 23 डिग्री के आसपास रहने का अनुमान है। शनिवार को रायपुर में दिन का तापमान 35 डिग्री और रात का तापमान 22.7 डिग्री दर्ज किया गया, जो औसत से 2 डिग्री कम है। आसपास के क्षेत्र में अधिकतम तापमान 34 डिग्री पर पहुंच गया, जो औसत से 3.5 डिग्री कम है, जबकि न्यूनतम तापमान 21.6 डिग्री दर्ज किया गया, जो सामान्य से 0.6 डिग्री कम है।

Slide 0
Slide 1
Slide 2
Slide 3
Slide 4
Slide 5
Slide 6
Slide 7
Slide 8
Slide 9
Slide 10
Slide 11

अन्य समाचार

संपादकों की पसंद

सुर्खियों से परे, सच्चाई तक: ऐप डाउनलोड करें, खबरों का असली चेहरा देखें।

logo

टैग क्लाउड

logo
  • Contact Details Operator
  • Shubham Shekhar, Executive Editor
  • 412, Wallfort Ozone Fafadih, Raipur, C.G.
  • +919630431501
  • contact@inkquest.in

Copyright © 2025 rights reserved by Inkquest Media