Copyright © 2025 rights reserved by Inkquest Media
अन्य समाचार
CG will get a new Chief Secretary: Amitabh Jain will leave on June 30, new CS will be introduced
रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में 30 जून को होने वाली कैबिनेट बैठक में छत्तीसगढ़ को नया मुख्य सचिव मिलेगा। इस बैठक में वर्तमान मुख्य सचिव अमिताभ जैन को विदाई दी जाएगी और नए मुख्य सचिव का औपचारिक परिचय कराया जाएगा।
1989 बैच के आईएएस अधिकारी अमिताभ जैन छत्तीसगढ़ में सबसे लंबे समय तक मुख्य सचिव के पद पर रहने वाले अधिकारी हैं। उन्होंने चार साल से अधिक समय तक इस महत्वपूर्ण पद की जिम्मेदारी संभाली। उनके सेवानिवृत्त होने के बाद मुख्य सूचना आयुक्त बनने की चर्चाएँ जोरों पर हैं।
नए मुख्य सचिव के नाम को लेकर अभी तक कोई अंतिम फैसला नहीं हुआ है। सूत्रों के मुताबिक, अगले एक-दो दिनों में इस संबंध में निर्णय होने की उम्मीद है।
मुख्य सचिव पद के लिए कई नामों पर चर्चा चल रही है। इनमें 1991 बैच की रेणु पिल्लै और सुब्रत साहू, साथ ही 1994 बैच के अपर मुख्य सचिव (एसीएस) मनोज पिंगुआ और रिचा शर्मा के नाम प्रमुख हैं। इसके अलावा, केंद्र सरकार में सचिव के पद पर कार्यरत 1993 बैच के अधिकारी अमित अग्रवाल का नाम भी चर्चा में है। फिलहाल, इस पर मुख्यमंत्री गहन विचार-विमर्श कर रहे है, जिसके बाद वे नए मुख्य सचिव के नाम पर अंतिम मुहर लगाएंगे।
आपको बता दें कि, 30 जून को सुबह 11 बजे होने वाली कैबिनेट बैठक में नए मुख्य सचिव का परिचय कराया जाएगा और निवर्तमान मुख्य सचिव अमिताभ जैन को भावभीनी विदाई दी जाएगी। इस बैठक के बाद कुछ और तबादला आदेश भी जारी होने की संभावना है।