Copyright © 2024 rights reserved by Inkquest Media
अन्य समाचार
CSPDCL godown caught fire due to short circuit CCTV video of transformer warehouse surfaced
रायपुर। CSPDCL ट्रांसफॉर्मर गोदाम में भीषण आग लगने की वजह अब सामने आ गई है। CSPDCL के गोदाम में लगे सीसीटीवी वीडियो से ये बात स्पष्ट हुई है कि वहां आग शार्ट सर्किट की वजह से लगी थी। स्टोर के कट आउट में उठी चिंगारी झाड़ियों को जलाते हुए तेल के ड्रमों तक पहुंच गई थी।
रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के गुढ़ियारी स्थित बिजली दफ्तर में लगी भीषण आग का खुलासा हो गया है। आग की शुरुआत CSPDCL स्टोर में कट आउट बॉक्स में उठी चिंगारी झाड़ियों को जलाते हुए ट्रांसफार्मर और फिर तेल के ड्रमों तक पहुंच गई थी। इस आगजनी से विभाग को करोड़ों का नुकसान हुआ है। वहीं इस पूरी घटना का सीसीटीवी फुटेज सामने आया है। जिसमें दिखाई दे रहा है कि, घास काटने के बाद सुखी घास नहीं उठाई गई थी और चिंगारी गिरते ही घास में आग पकड़ ली।
बता दें कि, शुक्रवार को CSPDCL ट्रांसफॉर्मर गोदाम में भीषण आग लग गई थी। इसपर काबू पाने कई जिलों से पहुंची दमकल की 50 गाड़ियों को लगभग 12 घंटों से अधिक कड़ी मशक्कत करनी पड़ी। यह आग साढ़े 3 एकड़ के क्षेत्र में फैल गई थी। इस घटना में बिजली विभाग का ट्रांसफार्मर गोदाम लगभग पूरी तरह जल गया है। सीएम साय भी शुक्रवार की देर शाम घटना स्थल का जायजा लेने पहुंचे थे। उन्होंने कहा था कि, जो नुकसान हुआ है, उसका आकलन किया जाएगा और आग कैसे लगी इसकी भी जांच कराई जाएगी। मामले की जांच करने 6 सदस्यों की समिति भी गठित कर दी थी, जो इसी हफ्ते अपनी रिपोर्ट सरकार को सौंपेगी।
इसे भी पढ़ें-CSEB गोदाम में आग : मामले की जांच करने गठित की गई 6 सदस्यीय समिति, एक सप्ताह में देनी होगी रिपोर्ट (inkquest.in)