Copyright © 2025 rights reserved by Inkquest Media
अन्य समाचार
Central government's big gift to pilgrims of Rameswaram and Dhanushkodi: Highway project worth ₹1853 crore approved; Union Minister praised it..see post
नई दिल्ली। रामेश्वरम और धनुषकोडी की यात्रा करने वाले तीर्थयात्रियों और पर्यटकों के लिए एक अच्छी खबर है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में केंद्रीय कैबिनेट ने तमिलनाडु में 46.7 किलोमीटर लंबे 4-लेन परमकुडी-रामनाथपुरम खंड (NH-87) के निर्माण को मंज़ूरी दे दी है। इस परियोजना की लागत ₹1853 करोड़ होगी और इसे हाइब्रिड एन्युटी मोड पर बनाया जाएगा।
यह परियोजना दक्षिणी तमिलनाडु के प्रमुख आर्थिक, सामाजिक और लॉजिस्टिक्स केंद्रों की कनेक्टिविटी को मज़बूत करेगी। साथ ही, यह क्षेत्रीय आर्थिक विकास में भी अहम भूमिका निभाएगी। इस नई सड़क से प्रमुख धार्मिक और आर्थिक केंद्रों के बीच आवागमन और अधिक सुगम हो जाएगा, जिससे रामेश्वरम और धनुषकोडी में पर्यटन को नया बढ़ावा मिलेगा।
यह निर्णय केंद्र सरकार के 'विकास भी, विरासत भी' के संकल्प को दर्शाता है, जिसका उद्देश्य देश के विकास को गति देने के साथ-साथ हमारी समृद्ध सांस्कृतिक और धार्मिक विरासत को भी संरक्षित और बढ़ावा देना है। इस हाईवे के निर्माण से यात्रा का समय कम होगा, यातायात का दबाव घटेगा और इन पवित्र स्थलों तक पहुंच में सुधार होगा। यह परियोजना क्षेत्र में नए रोज़गार के अवसर भी पैदा करेगी और स्थानीय अर्थव्यवस्था को बढ़ावा देगी।
मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने भी इस फैसले की सराहना की है। उन्होंने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर कहा, "रामेश्वरम और धनुषकोडी के तीर्थयात्रियों को केंद्र सरकार की बड़ी सौगात। आदरणीय प्रधानमंत्री श्री @narendramodi जी के नेतृत्व में आज केंद्रीय कैबिनेट ने तमिलनाडु में हाइब्रिड एन्युटी मोड पर ₹1853 करोड़ लागत से 46.7 किलोमीटर लंबाई वाले 4-लेन परमकुडी-रामनाथपुरम खंड (एनएच-87) के निर्माण को मंजूरी दी है।" उन्होंने आगे कहा, "यह परियोजना दक्षिणी तमिलनाडु के प्रमुख आर्थिक, सामाजिक एवं लॉजिस्टिक्स नोड्स की कनेक्टिविटी को सुदृढ़ बनाने के साथ ही क्षेत्रीय आर्थिक विकास में अहम भूमिका निभाएगी। इससे प्रमुख धार्मिक व आर्थिक केंद्रों के बीच कनेक्टिविटी और अधिक सुगम होगी तथा रामेश्वरम व धनुषकोडी में पर्यटन को भी नया आयाम मिलेगा। 'विकास भी, विरासत भी' के संकल्प को साकार करने वाले इस ऐतिहासिक निर्णय के लिए आदरणीय प्रधानमंत्री जी का हृदय से आभार।"