Copyright © 2025 rights reserved by Inkquest Media
अन्य समाचार
Change in the rules of bill acceptance in the treasury 5 lakh employees of the state will get direct benefit from this
रायपुर। प्रदेश में 5 लाख से अधिक शासकीय कर्मचारी कार्यरत हैं जिनके वेतन बिल भुगतान और एरियर्स बिल भुगतान के लिए जो व्यवस्था बनाई गई है वह काफी पुरानी है और लंबे समय से चली आ रही है जिसके तहत कोषालय में माह के अंतिम सप्ताह में वेतन बिल के अलावा और कोई बिल स्वीकार नहीं किया जाता। अगर किसी का कोई एरियर्स बिल हो , मेडिकल बिल हो तो इसके लिए सभी ट्रेजरी में अघोषित रूप से व्यवस्था बनी हुई है कि यह बिल हर महीने की 8 तारीख के बाद ही स्वीकार किया जाता है। लेकिन अब संचालक कोष एवं लेखा ने सभी कोषालय अधिकारियों को पत्र जारी कर निर्देशित किया है कि सभी प्रकार के देयक बिल माह के सभी दिवस में स्वीकार किए जाएं और उसके बाद प्रक्रिया का पालन करते हुए समय पर निराकरण किया जाए। इसका सीधा सा मतलब है कि प्रदेश के 5 लाख कर्मचारियों के किसी भी बिल को वेतन बिल से अलग बताकर रोका नहीं जा सकेगा और महीने के हर दिन ट्रेजरी को बिल स्वीकार करना होगा।
सर्व शिक्षक संघ के प्रदेश संयोजक विवेक दुबे ने इसे कोष एवं लेखा अच्छा फैसला बताया है। उन्होंने कहा कि, ट्रेजरी में अघोषित रूप से यह व्यवस्था चली आ रही है की सप्लीमेंट्री बिल 8 तारीख के बाद ही स्वीकार किए जाते हैं। जिसके चलते कर्मचारियों को सही समय पर उनकी राशि का भुगतान नहीं हो पा रहा था। अब ट्रेजरी में यह व्यवस्था समाप्त कर दी गई है, जिससे समय पर सभी प्रकार के बिल जमा किए जा सकेंगे और कर्मचारियों को उनकी राशि का भुगतान हो सकेगा।