Copyright © 2025 rights reserved by Inkquest Media
अन्य समाचार
'Changur Baba', the mastermind of love jihad and illegal conversion, arrested, earnings of Rs 100 crore from foreign funding revealed
लखनऊ। उत्तर प्रदेश एटीएस ने अवैध मतांतरण के संगठित गिरोह का पर्दाफाश करते हुए मुख्य सरगना जलालुद्दीन उर्फ छांगुर बाबा को गिरफ्तार कर लिया है। उसके साथ गिरोह की महिला सदस्य नीतू उर्फ नसरीन को भी पकड़ा गया है। दोनों को लखनऊ कोर्ट में पेश कर न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया गया है।
एडीजी कानून-व्यवस्था अमिताभ यश ने प्रेस को जानकारी देते हुए बताया कि यह गिरोह लंबे समय से हिंदू और गैर-मुस्लिम युवतियों को प्रेमजाल में फंसाकर उनका जबरन मतांतरण करवा रहा था। गिरोह को इस्लामिक देशों से 100 करोड़ रुपये से ज्यादा की विदेशी फंडिंग मिली थी, जो 40 से अधिक बैंक खातों के माध्यम से प्राप्त की गई।
बलरामपुर के उतरौला क्षेत्र निवासी जलालुद्दीन उर्फ छांगुर बाबा खुद को 'पीर बाबा' बताकर लोगों को भ्रमित करता था। इससे पहले 8 अप्रैल को उसके बेटे महबूब और एक अन्य साथी नवीन उर्फ जमालुद्दीन को गिरफ्तार किया गया था।
जांच में सामने आया कि, गिरोह के सदस्यों ने इस्लामिक देशों की 40 से अधिक यात्राएं कीं। विदेशी फंडिंग के जरिए एक साल में करोड़ों की संपत्ति, आलीशान मकान और लग्जरी गाड़ियों की खरीदारी भी की गई।
एटीएस की पूछताछ में छांगुर बाबा ने खुलासा किया कि गिरोह ब्राह्मण, क्षत्रिय और सिख समुदाय की युवतियों को टारगेट करता था। उन्हें प्रेमजाल में फंसाकर, धर्म परिवर्तन कराया जाता था। इन मामलों में प्रति युवती 15 से 16 लाख रुपये तक का भुगतान किया जाता था। इसके अलावा छोटे बच्चों को बहलाकर भी उनका मतांतरण कराने की साजिश रची जाती थी।
एटीएस ने बताया कि गिरोह के अन्य सदस्यों की तलाश जारी है और जल्द ही इस मामले में और गिरफ्तारियां हो सकती हैं। एडीजी के अनुसार, उतरौला के मधपुर गांव में संदिग्ध गतिविधियों की शिकायतों के बाद यह कार्रवाई की गई।