

Copyright © 2026 rights reserved by Inkquest Media
अन्य समाचार

Chhattisgarh: Anti-Naxal operation in Gariaband achieves major success, huge arms dump recovered
गरियाबंद। गरियाबंद जिले में एंटी-नक्सल ऑपरेशन के तहत सुरक्षा बलों ने नक्सलियों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए हथियारों और विस्फोटक सामग्री का एक बड़ा डंप बरामद किया है। यह संयुक्त ऑपरेशन जिला पुलिस की ई-30 (E-30) टीम और सीआरपीएफ द्वारा अंजाम दिया गया। सुरक्षा बलों को यह अहम जानकारी आत्मसमर्पित नक्सलियों से पूछताछ के दौरान मिली थी, जिसके आधार पर कार्रवाई की गई।
तीन संवेदनशील इलाकों में चला सर्च ऑपरेशन
सुरक्षा बलों ने पीपरछेड़ी, कमारभौदी और मैनपुर क्षेत्र के कुकरार जंगल में व्यापक सर्चिंग अभियान चलाया। इस दौरान नक्सलियों द्वारा जमीन के नीचे छिपाकर रखे गए हथियार और विस्फोटक सामग्री का भंडार बरामद किया गया।
जमीन के नीचे छिपाए गए हथियार मिले
बरामद किए गए डंप में पुलिस बल से लूटी गई एक राइफल भी शामिल है, जो नक्सलियों की सक्रिय गतिविधियों और उनकी तैयारी को दर्शाती है। अधिकारियों के अनुसार नक्सलियों ने इन हथियारों को रणनीतिक रूप से छिपाकर रखा था।
बरामद सामग्री की सूची
सुरक्षा बलों को मौके से निम्न सामग्री मिली है—
01 लूटी गई राइफल (पूर्व में पुलिस बल से छीनी गई)
01 देसी पिस्टल
12 बोर के 31 राउंड कारतूस
43 नग डेटोनेटर
बड़ी मात्रा में अन्य कारतूस और दैनिक उपयोग की सामग्री
नक्सली नेटवर्क को बड़ा झटका
पुलिस अधिकारियों का कहना है कि इस कार्रवाई से नक्सलियों की किसी बड़ी साजिश को समय रहते नाकाम कर दिया गया है। इतनी बड़ी मात्रा में हथियार और विस्फोटक मिलने से यह संकेत मिलता है कि नक्सली किसी बड़ी वारदात की योजना बना रहे थे।
इलाके में बढ़ाई गई चौकसी
बरामदगी के बाद पूरे क्षेत्र में सर्च ऑपरेशन और तेज कर दिया गया है। सुरक्षा बल लगातार निगरानी कर रहे हैं और नक्सल गतिविधियों पर पूरी तरह अंकुश लगाने के लिए अभियान जारी है।