

Copyright © 2025 rights reserved by Inkquest Media
अन्य समाचार

Chhattisgarh BSP employee duped of Rs 48 lakh in Bhilai Durg police nabs cyber criminals from Andhra Pradesh
दुर्ग। भिलाई नगर थाना क्षेत्र में बीएसपी कर्मचारी से 48 लाख 67 हजार 500 रुपये की ठगी करने वाले शातिर साइबर ठगों को दुर्ग पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए आंध्र प्रदेश के अनकापल्ली से गिरफ्तार कर लिया। पुलिस की सूझबूझ और डिजिटल ट्रैकिंग टेक्निक के चलते आरोपी अंततः कानून के शिकंजे में आ गए।
इंस्टाग्राम पर फॉरेक्स लिंक देकर की गई ठगी
जानकारी के अनुसार, 9 अक्टूबर 2025 को भिलाई इस्पात संयंत्र के एक अधिकारी ने साइबर क्राइम की शिकायत दर्ज कराई थी। शिकायतकर्ता ने बताया कि इंस्टाग्राम पर आए एक फॉरेक्स ट्रेडिंग लिंक पर क्लिक करने के बाद उन्हें भारी मुनाफे का झांसा दिया गया, और इसी प्रक्रिया में शातिर ठगों ने ऑनलाइन माध्यम से 48 लाख 67 हजार 500 रुपये ठग लिए।
तकनीकी विश्लेषण के बाद मिली लोकेशन
मामले की गंभीरता को देखते हुए केस को साइबर थाने को हस्तांतरित किया गया। पुलिस टीम ने मोबाइल नंबर, बैंक ट्रांजैक्शन और डिजिटल फुटप्रिंट का बारीकी से विश्लेषण किया। तकनीकी जांच में दोनों आरोपियों की लोकेशन आंध्र प्रदेश के अनकापल्ली क्षेत्र में मिली। इसके बाद एक विशेष टीम को तुरंत रवाना किया गया।
दोनों आरोपियों को दुर्ग लाया गया
विशेष टीम ने अनकापल्ली से 24 वर्षीय सत्यगाना मूर्ति और 34 वर्षीय पुलापर्थी को गिरफ्तार कर दुर्ग लाया। आरोपियों के कब्जे से मोबाइल फोन, बैंक पासबुक, एटीएम कार्ड और ठगी से संबंधित अन्य डिजिटल दस्तावेज जप्त किए गए। न्यायालय में पेशी के बाद दोनों साइबर अपराधियों को सेंट्रल जेल भेज दिया गया है।