

Copyright © 2025 rights reserved by Inkquest Media
अन्य समाचार

Chhattisgarh: Chhattisgarh CM Vishnudeo Sai said in Gwalior - 'Naxalism is now breathing its last'
रायपुर। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय शुक्रवार को एक निजी कार्यक्रम में शामिल होने के लिए ग्वालियर पहुंचे। इस दौरान मीडिया से बातचीत में उन्होंने छत्तीसगढ़ में भाजपा सरकार के दो साल पूरे होने पर बड़ा बयान दिया। सीएम साय ने कहा कि उनके कार्यकाल के ये दो साल ऐतिहासिक रहे हैं। उन्होंने कहा,“छत्तीसगढ़ के विकास में सबसे बड़ी बाधा नक्सलवाद थी, जिसे हम समाप्त करने में कामयाब हुए हैं। हमारे जवानों के अदम्य साहस और सरकार के निरंतर प्रयासों से नक्सलवाद अब अंतिम सांस ले रहा है।”
सीएम साय ने आगे बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह का संकल्प है कि मार्च 2026 तक देश को नक्सलवाद से पूरी तरह मुक्त किया जाएगा। उन्होंने कहा कि, यह लक्ष्य अब पूरा होता हुआ नजर आ रहा है। विशेषकर बस्तर क्षेत्र में, जो वर्षों से विकास की मुख्यधारा से दूर था, अब वहाँ “विकास की गंगा” बहने वाली है।
गाइडलाइन रेट बढ़ोतरी और भगवान राम की प्रतिमा पर बोले CM साय
ग्वालियर एयरपोर्ट पर पत्रकारों ने जब छत्तीसगढ़ में जमीन के गाइडलाइन रेट बढ़ोतरी के विवाद पर सवाल किया तो सीएम साय ने मुस्कुराते हुए कहा,
“ऐसा कुछ नहीं है… थोड़ा बहुत कुछ होगा भी तो उसका समाधान हो जाएगा। बस माहौल बनाया जा रहा है।”
वहीं, छत्तीसगढ़ में राम वन गमन पथ पर भगवान राम की प्रतिमा स्थापित करने को लेकर चल रही चर्चा पर उन्होंने कहा,“लग जाएगा… संस्कृति मंत्री जी का बयान आ गया है।”सीएम साय के साथ छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री और वर्तमान विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह भी मौजूद थे। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ग्वालियर के निजी कार्यक्रम में शामिल होने पहुंचे थे, जहां मीडिया से अनौपचारिक बातचीत के दौरान उन्होंने राज्य के विकास, सुरक्षा और राजनीतिक मुद्दों पर अपनी बात रखी।