

Copyright © 2025 rights reserved by Inkquest Media
अन्य समाचार

Chhattisgarh: Chhattisgarh Kranti Sena chief Amit Baghel arrested, court sends him on 3-day police remand
रायपुर। छत्तीसगढ़ क्रांति सेना के प्रदेश अध्यक्ष अमित बघेल को देवेंद्र नगर पुलिस ने आज शुक्रवार को गिरफ्तार कर लिया। बघेल थाने के बाहर सरेंडर करने पहुंचे थे, लेकिन थाने से करीब 20 मीटर पहले ही पुलिस ने बल प्रयोग कर उन्हें हिरासत में ले लिया। पुलिस इसे आधिकारिक गिरफ्तारी बता रही है, जबकि समर्थकों का कहना है कि बघेल खुद सरेंडर करने आए थे।
3 दिन की पुलिस रिमांड पर भेजा
गिरफ्तारी के बाद उन्हें कोर्ट में पेश किया गया, जहां न्यायालय ने उन्हें तीन दिन की पुलिस रिमांड पर भेज दिया। इस बीच, कोर्ट ने बघेल को मां के अंतिम संस्कार में शामिल होने के लिए आज पैरोल की अनुमति दी है। शुक्रवार को उनकी मां का निधन हुआ था और उनका पार्थिव शरीर पैतृक गांव पथरी ले जाया गया है।
इधर, बघेल की गिरफ्तारी के बाद समर्थक उग्र हो गए और आमापारा जी रोड पर जाम लगा दिया। करीब दो घंटे तक दोनों ओर का यातायात प्रभावित रहा। बाद में पुलिस ने एक दिशा की सड़क को खुलवाया, जबकि दूसरी ओर का जाम अब भी जारी रहा। जाम के बीच पुलिस और प्रदर्शनकारियों की आपसी सहमति से एंबुलेंस को रास्ता दिया गया।
26 दिनों से थे फरार
गौरतलब है कि आपत्तिजनक बयानों से जुड़े मामलों में अमित बघेल करीब 26 दिनों से फरार थे। 26 नवंबर को सुप्रीम कोर्ट ने भी उनकी अग्रिम जमानत याचिका खारिज कर दी थी और सुनवाई के दौरान उन्हें “जुबान पर लगाम रखने” की नसीहत दी थी। अदालत ने साफ कहा था कि उन्हें जहां-जहां एफआईआर दर्ज है, वहां की कानूनी प्रक्रिया का सामना करना होगा। फिलहाल कोर्ट और थाने परिसर में सुरक्षा बढ़ा दी गई है। पुलिस मामले में आगे की कार्रवाई कर रही है।