

Copyright © 2025 rights reserved by Inkquest Media
अन्य समाचार

Chhattisgarh: Inconvenient at Raipur airport, Team India had to carry their bags due to malfunctioning escalator
रायपुर। दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ दूसरा वनडे हारने के बाद टीम इंडिया जब रायपुर से तीसरे मैच के लिए विशाखापट्टनम रवाना हो रही थी, उसी दौरान रायपुर एयरपोर्ट पर खिलाड़ियों को असुविधा का सामना करना पड़ा। एयरपोर्ट पर एस्केलेटर के खराब होने से रोहित शर्मा, रुतुराज गायकवाड़, रवींद्र जडेजा, कुंदन यादव और प्रसिद्ध कृष्णा जैसे खिलाड़ी अपने भारी लगेज के साथ पैदल दूसरी मंजिल तक चढ़े।
सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल, फैंस के मजेदार रिएक्शन
इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया। वीडियो में टीम इंडिया के खिलाड़ी अपने बैग्स उठाकर एस्केलेटर की स्थिर सीढ़ियों पर चढ़ते नजर आ रहे हैं। कई फैंस ने मजेदार कमेंट्स किए, जबकि कुछ ने कहा कि "खिलाड़ी भी आम लोगों जैसे हालात झेलते हैं।"
खिलाड़ियों ने नहीं जताई कोई शिकायत
यात्रा के दौरान टीम इंडिया के खिलाड़ी शांत और सहज दिखाई दिए। किसी ने भी एयरपोर्ट की असुविधा पर शिकायत नहीं की। उन्हें अपने अगले मैच की तैयारियों पर केंद्रित देखा गया।
एयरपोर्ट प्रशासन ने दी समस्या समाधान की जानकारी
वीडियो वायरल होने के बाद एयरपोर्ट प्रशासन ने प्रतिक्रिया दी और बताया कि एस्केलेटर में आई तकनीकी खराबी को जल्द दूर कर दिया जाएगा। प्रशासन ने यात्रियों को बेहतर सुविधा प्रदान करने का आश्वासन भी दिया।
वीडियो ने दिखाया खिलाड़ियों का मानवीय पहलू
यह वीडियो इसलिए भी चर्चा में आया क्योंकि इसमें टीम इंडिया के स्टार क्रिकेटर्स को आम यात्रियों जैसी दिक्कत झेलते हुए देखा गया। इससे फैंस को खिलाड़ियों का एक और मानवीय और सरल रूप देखने को मिला।