Copyright © 2025 rights reserved by Inkquest Media
अन्य समाचार
Chhattisgarh Investor Connect conference is going to be held in Bengaluru
रायपुर। राज्य सरकार अब बैंगलुरु में प्रदेश के औद्योगिक विकास को नई ऊंचाइयों तक पहुंचाने के लिए एक बड़ा कदम उठा रही है। "छत्तीसगढ़ इन्वेस्टर कनेक्ट" नामक यह महत्वपूर्ण निवेशक सम्मेलन बुधवार को बैंगलुरु के होटल ताज वेस्ट एंड में आयोजित किया जाएगा।
मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय मंगलवार रात बेंगलुरु पहुंचेंगे और सम्मेलन की शुरुआत बुधवार सुबह 11 बजे होगी। यह सम्मेलन प्रदेश के लिए नए निवेश और औद्योगिक अवसरों का द्वार खोलने का एक महत्वपूर्ण कदम है।
मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय इस सम्मेलन में देश-विदेश के प्रमुख उद्योगपतियों, निवेशकों और स्टार्टअप प्रतिनिधियों को संबोधित करेंगे। सम्मेलन के दौरान, प्रदेश के प्रमुख उद्योग क्षेत्रों जैसे इलेक्ट्रॉनिक्स और सेमीकंडक्टर, आईटी-आईटीईएस, टेक्सटाइल और फार्मा एवं मेडिकल डिवाइसेज में निवेश के सुनहरे अवसरों पर प्रेजेंटेशन प्रस्तुत किए जाएंगे।
इस सम्मेलन में देश-विदेश के प्रमुख उद्योगपति, टेक स्टार्टअप संस्थापक, औद्योगिक संगठनों के प्रतिनिधि जैसे सीआईआई और नास्कॉम के अधिकारी भी भाग लेंगे।