Copyright © 2025 rights reserved by Inkquest Media
अन्य समाचार
Chhattisgarh: Katekalyan's BEO suspended without investigation
बिलासपुर। छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा जिले में हाल ही में कटेकल्याण के नदेनार स्कूल के पास एक वीडियो वायरल हुआ, जिसमें ब्लॉक शिक्षा अधिकारी (बीईओ) भी नजर आ रहे हैं। वीडियो में संस्था प्रमुख और कई अन्य कर्मचारी भी नजर आ रहे हैं। वीडियो रिकॉर्ड करने वाला व्यक्ति बीईओ से पूछ रहा है कि, क्या उन्होंने शराब पी है, जिस पर बीईओ कहते हैं कि, उन्होंने शराब नहीं पी है। इस वीडियो के प्रसारित होने के बाद शिक्षा विभाग के अधिकारियों ने संज्ञान लिया और बिना किसी जांच के बीईओ वर्मा को निलंबित कर दिया।
निलंबित बीईओ ने इस मामले को हाईकोर्ट में चुनौती दी। मामले में याचिकाकर्ता के वकील का कहना है कि, दिनांक 24.12.2024 का आक्षेपित आदेश अवैध है, कानून की नजर में खराब है और इसे रद्द कर अलग दिया जाना चाहिए। क्योंकि इसे कलेक्टर द्वारा पारित किया गया है, जो इसके संबंध में नियुक्ति या अनुशासनात्मक प्राधिकारी नहीं है। याचिकाकर्ता का कहना है कि, वह द्वितीय श्रेणी कर्मचारी है, ऐसे में किसी भी मामले में इसे केवल आयुक्त द्वारा ही पारित किया जा सकता है।
गौरतलब है कि, मामले पर सुनवाई करते हुए अदालत ने याचिकाकर्ता पक्ष के वकील द्वारा दिए गए तर्कों को सुना और मामले में अगली सुनवाई तक निलंबन के निर्णय पर स्थगन का आदेश दिया है। अदालत ने मामले में पक्षकारो को दो सप्ताह की अवधि के भीतर जवाब दाखिल करने का निर्देश दिया है।