

Copyright © 2025 rights reserved by Inkquest Media
अन्य समाचार

Chhattisgarh: Chhattisgarh Kranti Sena state president Amit Baghel arrested, arrested by police before surrender
रायपुर। आपत्तिजनक बयानबाजी से जुड़े मामलों में करीब 26 दिनों से फरार चल रहे छत्तीसगढ़ क्रांति सेना के प्रदेश अध्यक्ष अमित बघेल को आखिरकार पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। वे शुक्रवार को देवेंद्र नगर थाना परिसर में सरेंडर करने पहुंचे थे, लेकिन सरेंडर से सिर्फ 10 मिनट पहले ही पुलिस ने उन्हें हिरासत में ले लिया। इस दौरान बड़ी संख्या में उनके समर्थक थाने के बाहर मौजूद थे। एहतियातन कोर्ट और थाना परिसर के आसपास सुरक्षा बढ़ा दी गई है।

इसी बीच शुक्रवार को ही अमित बघेल की मां का निधन हो गया। उनका पार्थिव शरीर उनके पैतृक गांव पथरी ले जाया गया है, जहां अंतिम संस्कार किया जाएगा। सूत्रों के अनुसार, बघेल अपनी मां के अंतिम संस्कार में शामिल होने के लिए अस्थायी बेल या कस्टडी पैरोल के लिए आवेदन कर सकते हैं।
अमित बघेल को 26 नवंबर को सुप्रीम कोर्ट से बड़ा झटका मिला था। अदालत ने उनकी अग्रिम जमानत याचिका खारिज करते हुए कड़ी टिप्पणी की थी। सुनवाई के दौरान शीर्ष अदालत ने कहा था“अपनी जुबान पर लगाम रखें।”“जहां-जहां FIR दर्ज है, वहां की कानूनी प्रक्रिया का सामना करें।”“कोई राहत नहीं दी जाएगी, कानून अपना काम करेगा।” सुप्रीम कोर्ट के इन निर्देशों के बाद से ही बघेल कानून से बचते फिर रहे थे। पुलिस टीम लगातार उनकी तलाश में लगी थी और शुक्रवार को उन्हें गिरफ्तार करने में सफलता मिली।