

Copyright © 2025 rights reserved by Inkquest Media
अन्य समाचार

Chhattisgarh: Family went to a wedding, thieves stole 25 lakh rupees in cash and jewellery worth 1 crore rupees.
महासमुंद। महासमुंद जिले से एक बड़ी चोरी की घटना सामने आई है, जिसने पूरे क्षेत्र में हड़कंप मचा दिया है। चोरों ने उस वक्त धावा बोला जब परिवार के सभी सदस्य शादी समारोह में शामिल होने रायपुर गए हुए थे। मौके का फायदा उठाकर चोर घर से 25 लाख रुपए नकद और करीब एक करोड़ रुपए के सोने-चांदी के जेवरात लेकर फरार हो गए।
यह घटना सांकरा थाना क्षेत्र के ग्राम बल्दीडीह की है। जानकारी के अनुसार, गांव के निवासी योगेश अग्रवाल अपने परिवार के साथ शादी में शामिल होने के लिए रायपुर गए थे। घर को सूना पाकर चोरों ने योजनाबद्ध तरीके से ताला तोड़ा और बड़ी वारदात को अंजाम दे दिया। घटना की जानकारी मिलते ही गांव और आसपास के क्षेत्रों में सनसनी फैल गई है।
सूचना पर सायबर सेल और सांकरा पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी। एडिशनल एसपी प्रतिभा तिवारी ने बताया कि घटना स्थल की गहन जांच की जा रही है। फिंगरप्रिंट एक्सपर्ट, फोरेंसिक टीम और डॉग स्क्वाड को भी जांच में लगाया गया है। साथ ही आस-पास लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज खंगाले जा रहे हैं। एएसपी ने दावा किया है कि पुलिस तेजी से सुराग जुटा रही है और जल्द ही आरोपी सलाखों के पीछे होंगे।