

Copyright © 2025 rights reserved by Inkquest Media
अन्य समाचार

Chhattisgarh: Major action under Operation Cyber Shield, 6 interstate cyber fraudsters arrested
रायपुर। ऑपरेशन साइबर शील्ड के तहत रायपुर रेंज साइबर थाना पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए शेयर ट्रेडिंग और ऑनलाइन पार्ट-टाइम जॉब के नाम पर ठगी करने वाले 6 अंतर्राज्यीय साइबर ठगों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपी मध्यप्रदेश और महाराष्ट्र के रहने वाले हैं, जिनके खिलाफ देशभर के 115 थानों और साइबर सेल में शिकायतें दर्ज हैं।
पुलिस महानिरीक्षक रायपुर रेंज अमरेश मिश्रा के निर्देश पर रेंज साइबर थाना रायपुर ने तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर मुख्य आरोपियों की पहचान कर यह कार्रवाई की। आरोपियों ने अलग-अलग मामलों में अत्यधिक मुनाफे का लालच देकर करोड़ों रुपये की ठगी को अंजाम दिया।
शेयर ट्रेडिंग के नाम पर लाखों की ठगी
केस 1 में प्रार्थी विरल कुमार पटेल से शेयर ट्रेडिंग में मुनाफे के नाम पर 40 लाख रुपये की ठगी की गई। जांच में मुख्य आरोपी विपुल पाटने (निवासी बांद्रा, मुंबई; हाल नागपुर) की पहचान हुई, जो *यूनिक इंटरप्राइजेज नाम की फर्जी कंपनी के जरिए बैंक खाते खोलकर ठगी की रकम प्राप्त करता था। आरोपी के खाते से जुड़े मामलों में देशभर के 69 थानों में रिपोर्ट दर्ज है।
केस 2 में अंचित कुमार सिन्हा से 30 लाख रुपये की ठगी की गई। इस मामले में शोएब अख्तर (छिंदवाड़ा, मध्यप्रदेश) को गिरफ्तार किया गया, जिसने एसएस फ्रूट नामक फर्जी कंपनी के जरिए धोखाधड़ी की। आरोपी के खाते से जुड़े 16 मामलों की जानकारी सामने आई है।
केस 3 में राहुल कुमार से 46 लाख रुपये की ठगी हुई। जांच में पूनमचंद वर्मा और कल्लू मंसूरी (दोनों इंदौर, मध्यप्रदेश) को गिरफ्तार किया गया। आरोपियों के खातों से जुड़े 26 मामलों में देशभर में शिकायतें दर्ज हैं।
ऑनलाइन पार्ट-टाइम जॉब का झांसा
केस 4 में केयूरी मजीथीया से ऑनलाइन पार्ट-टाइम जॉब के नाम पर 15 लाख रुपये की ठगी की गई। जांच में सुहैल अहमद (पन्ना, मध्यप्रदेश) की गिरफ्तारी हुई, जिसके खिलाफ केरल में भी मामला दर्ज है।
केस 5 में खेमचंद पटेल से शेयर ट्रेडिंग में अत्यधिक लाभ का लालच देकर 12 लाख रुपये ठगे गए। इस मामले में जयंत अहिरवार (सीहोर, मध्यप्रदेश) को गिरफ्तार किया गया, जिसके खिलाफ पंजाब में भी रिपोर्ट दर्ज है।
सभी आरोपी जेल भेजे गए
पुलिस ने सभी 6 आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया है। जांच में सामने आया है कि आरोपी फर्जी कंपनियां, म्यूल बैंक अकाउंट, मोबाइल नंबर और सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म का इस्तेमाल कर देशभर में ठगी कर रहे थे।
पुलिस का कहना है कि ऑपरेशन साइबर शील्ड के तहत साइबर अपराधियों के खिलाफ कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी और इस नेटवर्क से जुड़े अन्य आरोपियों की तलाश की जा रही है।
गिरफ्तार आरोपी
1 जयंत अहिरवार उम्र 23 वर्ष पता इंदिरा कॉलोनी सीहोर मध्यप्रदेश
2 सुहैल अहमद 31 वर्ष पता पन्ना मध्यप्रदेश
3 विपुल पाटने उम्र 28 वर्ष पता बांद्रा मुंबई हाल मुकाम नागपुर
4 पूनमचंद्र वर्मा उम्र 54 वर्ष पता जूनी इंदौर, मध्यप्रदेश
5 कल्लू मंसूरी उम्र 46 वर्ष पता जूनी इंदौर, मध्यप्रदेश
6 शोएब अख्तर उम्र 27 वर्ष पता छिंदवाड़ा मध्यप्रदेश