

Copyright © 2026 rights reserved by Inkquest Media
अन्य समाचार

Chhattisgarh: New pattern of viral fever in Raipur, more than 1000 patients reaching hospital daily
रायपुर। राजधानी रायपुर में वायरल फीवर का नया पैटर्न तेजी से सामने आ रहा है, जिसने डॉक्टरों और स्वास्थ्य विभाग की चिंता बढ़ा दी है। सरकारी और निजी अस्पतालों में रोजाना एक हजार से अधिक मरीज बुखार, गले में दर्द, सिरदर्द और कमजोरी की शिकायत के साथ इलाज के लिए पहुंच रहे हैं।
एक बार ठीक होकर दोबारा लौट रहा वायरल
डॉक्टरों के अनुसार, मौजूदा वायरल पहले से अलग व्यवहार कर रहा है। शुरुआत में हल्का बुखार और गले में दर्द होता है, जिसे लोग सामान्य समझकर नजरअंदाज कर देते हैं। दो–तीन दिन में राहत मिलती है, लेकिन तीसरे या चौथे दिन अचानक तेज बुखार, जोड़ों और मांसपेशियों में दर्द तथा अत्यधिक कमजोरी के साथ बीमारी दोबारा उभर रही है।
अस्पतालों की ओपीडी में बढ़ रही भीड़
आंबेडकर अस्पताल, जिला अस्पताल, एम्स रायपुर, हमर अस्पताल सहित निजी अस्पतालों की ओपीडी में बुखार और सर्दी-खांसी के मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही है। डॉक्टरों का कहना है कि कामकाजी लोग पूरा आराम नहीं कर रहे, जिससे शरीर को रिकवर होने का समय नहीं मिल पा रहा।
बिना जांच दवा लेना हो सकता है खतरनाक
सीएमएचओ डॉ. मिथिलेश चौधरी के अनुसार मौसम में उतार-चढ़ाव, बढ़ता प्रदूषण और कमजोर इम्यूनिटी इसके प्रमुख कारण हैं। कई मरीजों में डेंगू और मलेरिया जैसे लक्षण भी दिख रहे हैं, इसलिए बिना ब्लड जांच दवा लेना खतरनाक हो सकता है।
तीन दिन में सुधार न हो तो तुरंत डॉक्टर से मिलें
यदि बुखार तीन दिन बाद दोबारा आए, कमजोरी बढ़े, चक्कर या सिरदर्द हो, तो तुरंत डॉक्टर से संपर्क करें। वायरल फीवर का नया पैटर्न लंबे समय तक थकान छोड़ सकता है, इसलिए सावधानी और पूरा आराम बेहद जरूरी है।