

Copyright © 2025 rights reserved by Inkquest Media
अन्य समाचार

Chhattisgarh: Thousands of villagers pay last respects to Hidma and his wife who were killed in the encounter
छत्तीसगढ़, आंध्र प्रदेश बॉर्डर पर हुई मुठभेड़ में मारे गए नक्सली माड़वी हिडमा और उसकी पत्नी राजे का गुरुवार को उनके गांव पूवर्ती में अंतिम संस्कार किया गया। अंतिम संस्कार के दौरान आदिवासी रीति–रिवाज़ों का पूरी तरह पालन किया गया और आसपास के इलाकों से भारी संख्या में ग्रामीण दोनों को अंतिम विदाई देने पहुंचे। हिडमा के शव को काली पैंट–शर्ट और राजे के शव को लाल जोड़े से सजाया गया। सैकड़ों ग्रामीणों की मौजूदगी में दोनों की संयुक्त अंतिम यात्रा निकाली गई, जिसमें लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी और कई ग्रामीण भावुक होकर रोते दिखाई दिए।
माहौल बेहद भावुक
अंतिम यात्रा के बाद गांव के जंगल में दोनों को एक ही चिता पर मुखाग्नि दी गई। इस दौरान आदिवासी नेता और सामाजिक कार्यकर्ता सोनी सोढ़ी भी हिडमा के घर पहुंचीं। अंतिम दर्शन के समय वह हिडमा के शव से लिपटकर रोती–बिलखती नज़र आईं, जिससे माहौल बेहद भावुक हो गया।
हिडमा की नक्सल गतिविधियों की शुरुआत
माड़वी हिडमा का जन्म दक्षिण सुकमा के पूवर्ती गांव के एक आदिवासी परिवार में हुआ था। वह मात्र 16 साल की उम्र में नक्सली संगठन से जुड़ गया था। नक्सल संगठन की एजुकेशन सिस्टम और कल्चरल कमेटी के माध्यम से उसने पढ़ना–लिखना, गाना–बजाना और अन्य कौशल सीखे। ट्रेनिंग पूरी करने के बाद उसकी पहली पोस्टिंग महाराष्ट्र के गढ़चिरौली इलाके में की गई, जहां से उसकी नक्सल गतिविधियों की शुरुआत हुई।
पीपुल्स लिबरेशन गुरिल्ला आर्मी (PLGA) की बटालियन–1 का चीफ
हिडमा नक्सल संगठन में तेजी से उभरा और सीपीआई (माओवादी) की 21 सदस्यीय सेंट्रल कमेटी में सबसे युवा सदस्य बना। वह पीपुल्स लिबरेशन गुरिल्ला आर्मी (PLGA) की बटालियन–1 का चीफ और माओवादी स्पेशल जोनल कमेटी (DKSZ) का भी सदस्य था। संगठन में बढ़ते प्रभाव के कारण वह नक्सलियों के सबसे खतरनाक और रणनीतिक कमांडरों की सूची में शामिल हो गया।
हिडमा कई बड़े नक्सली हमलों का मास्टरमाइंड माना जाता है। झीरम घाटी हमला, बीजापुर हमला, बुर्कापाल हमला सहित कई बड़ी घटनाओं की योजना और नेतृत्व उसने ही किया था। दंतेवाड़ा हमले में 76 जवानों की शहादत के बाद संगठन में उसकी हैसियत और अधिक मजबूत हो गई। कहा जाता है कि 2019 में शीर्ष नक्सली नेता रमन्ना की मौत के बाद हिडमा को संगठन का शीर्ष कमांडर बना दिया गया।