

Copyright © 2025 rights reserved by Inkquest Media
अन्य समाचार

Chhattisgarh Weather: Temperatures will rise in Chhattisgarh for the next three days, cold wave continues in northern areas.
रायपुर। प्रदेश में पिछले कुछ दिनों से बढ़ी ठंड के बीच राहत की उम्मीद फिलहाल कम है। मौसम विभाग के अनुसार आने वाली नमी के बावजूद रात के तापमान में तीन से चार दिनों तक विशेष वृद्धि नहीं होगी, यानी ठंड का मौजूदा स्तर लगभग स्थिर रहेगा।
सरगुजा संभाग और सीमावर्ती उत्तरी क्षेत्रों में पिछले दो दिनों से शीतलहर जैसी स्थिति बनी हुई है। कुछ स्थानों में रात का तापमान 4-5 डिग्री तक पहुंच गया है, जिससे लोगों को तीखी ठंड का सामना करना पड़ रहा है। सुबह के समय कई इलाकों में ओस जमने की स्थिति भी देखी गई है।
राजधानी रायपुर समेत मैदानी क्षेत्रों में रात के तापमान में करीब 3 डिग्री तक की कमी दर्ज की गई है। शहर में पिछले तीन रातों से चुभनभरी ठंड महसूस हो रही है, जबकि माना जैसे बाहरी इलाकों में लोगों के लिए रात गुजारना और भी मुश्किल हो रहा है।
मौसम विशेषज्ञों का कहना है कि खाड़ी में तैयार हुआ चक्रवाती तूफान वर्तमान में श्रीलंका तट के पास सक्रिय है। इस कारण इसका सीधा प्रभाव छत्तीसगढ़ के मौसम पर नहीं पड़ा है, हालांकि नमी का मामूली असर तापमान वृद्धि को रोक रहा है।
विशेषज्ञों का अनुमान है कि हवाओं की दिशा में कुछ बदलाव आने की संभावना है, जिसके कारण ठंड में कमी तो नहीं आएगी, लेकिन तापमान गिरने का दौर फिलहाल थम जाएगा। आने वाले सप्ताह में मौसम स्थिर रहने की उम्मीद है।
मौसम विश्लेषण के अनुसार नवंबर में पहली बार ठंड की दस्तक महीने के शुरुआती सप्ताह में हुई थी। मध्य अवधि में ठंड के प्रभाव में कमी देखी गई, लेकिन अब फिर से पिछले दो दिनों से ठंड में इजाफ़ा हुआ है। अनुमान है कि दिसंबर के पहले सप्ताह में एक बार फिर तापमान में गिरावट दर्ज की जाएगी।