

Copyright © 2026 rights reserved by Inkquest Media
अन्य समाचार

Chhattisgarh Weather: The weather has changed in Chhattisgarh, providing relief from the cold for two days.
रायपुर। प्रदेश में पिछले कुछ दिनों से मौसम का मिजाज लगातार बदल रहा है। तापमान में उतार-चढ़ाव का दौर जारी है। इसी बीच मौसम विभाग ने अगले दो दिनों तक ठंड से राहत मिलने के संकेत दिए हैं। पूर्वानुमान के मुताबिक आगामी 48 घंटों में पूरे छत्तीसगढ़ में रात के तापमान में 1 से 2 डिग्री सेल्सियस तक बढ़ोतरी हो सकती है। इसके बाद उत्तर छत्तीसगढ़ के कुछ इलाकों में हल्की गिरावट की संभावना जताई गई है, हालांकि आगे किसी बड़े बदलाव के आसार नहीं हैं।
मौसम विभाग के अनुसार बीते 24 घंटों के दौरान प्रदेश में मौसम शुष्क बना रहा। इस दौरान दुर्ग में अधिकतम तापमान 30.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जबकि सबसे कम न्यूनतम तापमान 6.3 डिग्री सेल्सियस अंबिकापुर में रिकॉर्ड किया गया।
फिलहाल प्रदेश को प्रभावित करने वाली दो प्रमुख सिनोप्टिक प्रणालियां सक्रिय हैं। पश्चिमी विक्षोभ मध्य और ऊपरी क्षोभमंडल में पछुआ हवाओं के साथ द्रोणिका के रूप में स्थित है, जिसका अक्ष समुद्र तल से करीब 5.8 किलोमीटर की ऊंचाई पर 60 डिग्री पूर्व देशांतर के साथ 25 डिग्री उत्तर अक्षांश के उत्तर में बना हुआ है। वहीं पूर्वोत्तर क्षेत्र में समुद्र तल से लगभग 12.6 किलोमीटर की ऊंचाई पर 110 नॉट की रफ्तार से उपोष्णकटिबंधीय पश्चिमी जेट स्ट्रीम सक्रिय है, जिसका असर प्रदेश के मौसम पर पड़ रहा है।
राजधानी रायपुर में भी मौसम के मिजाज में बदलाव देखने को मिल सकता है। सुबह के समय हल्की धुंध छाए रहने की संभावना है। आज रायपुर में अधिकतम तापमान करीब 30 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 16 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने का अनुमान है। मौसम विशेषज्ञों के मुताबिक फिलहाल प्रदेश में ठंड का असर धीरे-धीरे कम हो रहा है, हालांकि रात और सुबह के समय हल्की ठंड का एहसास अभी बना रह सकता है।