

Copyright © 2025 rights reserved by Inkquest Media
अन्य समाचार

CG News: Chhattisgarh cabinet to hold crucial meeting on November 14; major announcements likely on paddy procurement, winter session and Tribal Pride Day
रायपुर। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय की अध्यक्षता में छत्तीसगढ़ मंत्रिपरिषद (कैबिनेट) की अहम बैठक 14 नवंबर (शुक्रवार) को सुबह 11 बजे मंत्रालय (महानदी भवन), अटल नगर नवा रायपुर में आयोजित की जाएगी। यह बैठक राज्य के प्रशासनिक और नीतिगत निर्णयों के लिहाज से बेहद अहम मानी जा रही है।
धान खरीदी व्यवस्था पर अंतिम मुहर की संभावना
सूत्रों के अनुसार, इस बैठक में इस वर्ष की धान खरीदी व्यवस्था पर अंतिम समीक्षा की जाएगी। धान खरीदी से जुड़े प्रशासनिक फैसलों को मंजूरी दिए जाने की भी संभावना है। राज्य सरकार का प्रयास है कि खरीदी प्रक्रिया को सुचारु और पारदर्शी बनाया जाए, ताकि किसानों को समय पर भुगतान और समर्थन मूल्य का पूरा लाभ मिल सके।
शीतकालीन सत्र की तारीख पर चर्चा
कैबिनेट बैठक में छत्तीसगढ़ विधानसभा के शीतकालीन सत्र की संभावित तिथियों पर भी चर्चा होगी। माना जा रहा है कि इस सत्र का आयोजन नवा रायपुर स्थित नए विधानसभा भवन में किया जा सकता है। सत्र से पहले सरकार प्रमुख नीतिगत फैसलों पर कैबिनेट की सहमति बनाना चाहती है, ताकि उन्हें सदन में प्रस्तुत किया जा सके।
जनजाति गौरव दिवस पर राष्ट्रपति के संभावित आगमन की तैयारी
बैठक में जनजाति गौरव दिवस (Tribal Pride Day) के आयोजन को लेकर भी विस्तृत चर्चा होगी। इस अवसर पर राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के संभावित आगमन को देखते हुए कार्यक्रम की रूपरेखा, सुरक्षा व्यवस्था और स्वागत तैयारियों पर विभागों से रिपोर्ट ली जाएगी। मुख्यमंत्री साय ने पहले ही संबंधित विभागों को कार्यक्रम की पूरी योजना तैयार रखने के निर्देश दिए हैं।
कृषि, उद्योग और वित्त विभागों की नीतियों पर भी विचार
कैबिनेट में कृषि, उद्योग, शिक्षा और वित्त विभागों से जुड़ी कई नीतिगत योजनाओं पर चर्चा होगी। इसमें किसानों के लिए राहत उपाय, बिजली बिल सब्सिडी की समीक्षा और नवा रायपुर के विकास कार्यों की प्रगति रिपोर्ट भी शामिल है।
नीति निर्धारण के लिहाज से अहम बैठक
साय सरकार की यह बैठक विधानसभा सत्र से पहले नीति निर्धारण और प्रशासनिक तैयारियों के लिहाज से महत्वपूर्ण मानी जा रही है। राज्य की जनता और राजनीतिक हलकों की निगाहें इस पर टिकी हैं कि 14 नवंबर की बैठक में कौन-कौन से प्रस्तावों को अंतिम स्वीकृति मिलती है।