Copyright © 2025 rights reserved by Inkquest Media
अन्य समाचार
Chhattisgsrh News: Tigress returned to Gaurela from Bhanwartank, security concerns increased again in the forest.
बिलासपुर। बेलगहना के भवराटंक जंगल में एक बाघिन विचरण करती देखी गई। देर रात वह मरवाही वनमंडल के गौरेला रेंज के जंगलों में लौट गई। इस घटना से आसपास के स्थानीय निवासियों को राहत मिली है। इस बीच, वन विभाग के अधिकारी और कर्मचारी बाघिन पर चौबीसों घंटे नजर रख रहे हैं, ताकि उसे कोई नुकसान न पहुंचे। बीते शनिवार की रात बाघिन जंगल में घूमती रही और रविवार की सुबह तक वह मरवाही वनमंडल के गौरेला रेंज के जंगलों में पहुंच गई। मरवाही वनमंडल के अधिकारी और कर्मचारी उसकी गतिविधियों पर लगातार नजर रख रहे हैं।
आस-पास के गांवों के लोगों को सतर्क रहने के लिए कहा गया है। हालांकि, अभी तक बाघिन ने किसी व्यक्ति या वन्य जीव को कोई नुकसान नहीं पहुंचाया है। रेडियो कॉलर के जरिए बाघिन की लोकेशन पर लगातार नजर रखी जा रही है। डीएफओ सत्यदेव शर्मा ने बताया कि दिसंबर 2024 में मनेंद्रगढ़-चिरमिरी के पास बाघिन को पकड़ा गया था।
बता दें कि, वन विभाग ने उसे अचानक टाइगर रिजर्व में छोड़ दिया था। कुछ दिन पहले ही उसे बाडिन मरवाही वन प्रभाग में घूमते हुए देखा गया था। इस दौरान वन विभाग ने उसकी सुरक्षा का भी ध्यान रखा था। अब वह जंगल से भटकते हुए बेलघाना के भंवर टैंक स्थित मंदिर के पास पहुंच गई है।