

Copyright © 2025 rights reserved by Inkquest Media
अन्य समाचार
%2520(1).jpg&w=3840&q=75)
Cloud burst in Uttarkashi, Uttarakhand: 60 missing in Dharali; more than 100 people stranded, 5 dead so far
नई दिल्ली। उत्तराखंड के उत्तरकाशी में दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। हर्षिल के धराली में बादल फटने से भारी तबाही हुई है। इस हादसे में अब तक 5 लोगों की मौत की पुष्टि हो चुकी है, जबकि 60 से ज्यादा लोगों के लापता होने की आशंका है। वहीं, 100 से ज्यादा लोग अभी भी फंसे हुए हैं।
हादसे की जानकारी मिलते ही तुरंत राहत और बचाव कार्य शुरू कर दिया गया था। भारतीय सेना के 150 जवान और ITBP की 3 टीमें मौके पर मौजूद हैं, साथ ही NDRF और SDRF की टीमें भी बचाव अभियान में लगी हुई हैं, एंबुलेंस और डॉक्टरों की टीम भी घटनास्थल पर है।

बादल फटने से खीरगाढ़ नदी का जलस्तर अचानक बढ़ गया, जिससे भारी मलबा धराली कस्बे की ओर बहने लगा, इसकी चपेट में आने से कई घर और दुकानें मलबे में दब गए। कुछ वीडियो भी सामने आए हैं, जिसमें लोग चीखते हुए नजर आ रहे हैं।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से बात करके घटना की जानकारी ली। उन्होंने X पर ट्वीट करके बताया कि, केंद्र सरकार की ओर से हर संभव मदद दी जा रही है। मुख्यमंत्री धामी ने अपना दौरा रद्द करके देहरादून के लिए रवाना हो गए हैं, और लगातार स्थिति पर नजर बनाए हुए हैं। उन्होंने ट्वीट करके दुख भी जताया और प्रार्थना की है कि सभी लोग सुरक्षित हों।
बताया जा रहा है कि धराली में कई होटल और रेस्टोरेंट हैं, जहां कुछ पर्यटक भी ठहरे हुए थे. कुछ पर्यटकों के भी फंसे होने की आशंका है। पुलिस ने सोशल मीडिया के माध्यम से सभी से नदी से दूर रहने और सतर्क रहने की अपील की है। इस दुखद घटना के बाद पूरा प्रशासन अलर्ट मोड पर है और सभी प्रभावित लोगों को हर संभव मदद पहुंचाई जा रही है, स्थिति पर लगातार नजर रखी जा रही है। इस खबर पर लगातार अपडेट्स जारी है।