Cm mohan Yadav met the victims of Ujjain mahakal fire incident
उज्जैन। महाकाल मंदिर में सोमवार सुबह अचानक आग भड़कने से पुजारी समेत 13 लोग झुलस गए। सभी को आनन फानन में सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां उनका इलाज चल रहा है। इस दौरान राज्य के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने घायलों से मुलाकात कर उन्हें एक लाख रुपए की आर्थिक मदद देने की घोषणा कर दी है। इसके अलावा उन्होंने कहा की घायलों के इलाज का पूरा खर्च सरकार उठाएगी। ये हादसा भस्म आरती के दौरान हुआ जब बाबा महाकाल को अबीर-गुलाल लगाया जा रहा था। इसी बीच आग लग गई।
गौरतलब है कि, समय रहले आग पर काबू पा लिया गया वरना नुकसान बड़ा हो सकता था। महाकाल परिसर में भस्म आरती के दौरान हुई दुर्घटना को लेकर मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव सुबह से प्रशासन एवं प्रबंधकों से चर्चा एवं संपर्क में हैं। मुख्यमंत्री कुछ समय बाद इंदौर रवाना हो होंगे। वहीं कई बड़े नेता अस्पताल पहुंचकर मरीजों से बातचीत कर रहे है।
बता दें कि, घटना को लेकर गृहमंत्री अमित शाह ने भी सीएम ने फोन पर मरीजों का हालचाल जाना है। वहीं पीएम ने की घायलों के स्वस्थ होने की कामना प्रधानमंत्री कार्यालय ने एक्स पर एक पोस्ट किया। पीएम मोदी ने कहा कि उज्जैन के महाकाल मंदिर में हुई दुर्घटना को अत्यंत पीड़ादायक है। इस हादसे में घायल सभी श्रद्धालुओं के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं। राज्य सरकार की देखरेख में स्थानीय प्रशासन पीड़ितों की हरसंभव मदद में जुटा है।
पीएम मोदी ने कहा कि होली समारोह के दौरान महाकाल मंदिर में आग लगने की खबर सुनकर मुझे दुख हुआ। मैं आग में घायल हुए भक्तों और पुजारियों के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना करता हूं।
बाबा महाकाल मंदिर में आग : मरीजों से मिलने के बाद सीएम ने की मुआवजे की घोषणा, पीएम ने भी जताया दुख
अन्य समाचार
Copyright © 2025 rights reserved by Inkquest Media