

Copyright © 2025 rights reserved by Inkquest Media
अन्य समाचार

Chhattisgarh: Congress's 'Vote Chor, Gaddi Chhod' rally in Delhi tomorrow; PCC Chief Deepak Baij leaves for Delhi; targets BJP on SIR and infiltrators issue
रायपुर। कांग्रेस पार्टी शनिवार को दिल्ली में ‘वोट चोर, गद्दी छोड़’ नाम से बड़ा विरोध प्रदर्शन और रैली करने जा रही है। इस रैली में शामिल होने के लिए छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी (PCC) के अध्यक्ष दीपक बैज दिल्ली रवाना हो गए हैं। एयरपोर्ट पर मीडिया से चर्चा करते हुए बैज ने बताया कि 14 दिसंबर को रामलीला मैदान में आयोजित इस रैली में कांग्रेस के शीर्ष नेता मौजूद रहेंगे।
रैली में शामिल होंगे बड़े नेता
दीपक बैज ने बताया कि इस रैली में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी, सोनिया गांधी और प्रियंका गांधी समेत देशभर से कई वरिष्ठ नेता हिस्सा लेंगे। उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ से करीब 5 हजार कांग्रेस कार्यकर्ता इस रैली में भाग लेने के लिए दिल्ली पहुंचेंगे।
SIR के विरोध में कांग्रेस का प्रदर्शन
कांग्रेस ने SIR (Special Intensive Revision) के विरोध में यह रैली आयोजित की है। इस मुद्दे पर भाजपा के आरोपों का जवाब देते हुए दीपक बैज ने कहा कि घुसपैठियों को लेकर भाजपा सिर्फ राजनीतिक नौटंकी कर रही है।
उन्होंने सवाल उठाया कि अगर घुसपैठिए आए हैं तो वे कहां से आए और कैसे आए, यह जवाब भाजपा को देना चाहिए। बैज ने कहा कि केंद्र में लंबे समय से भाजपा की सरकार है, ऐसे में घुसपैठियों की जिम्मेदारी भी उसी की बनती है।
वोटर लिस्ट में गड़बड़ी का आरोप
दीपक बैज ने आरोप लगाया कि चुनावी राज्यों में घुसपैठियों के नाम पर विपक्षी दलों के वोटरों के नाम काटे जा रहे हैं। उन्होंने उदाहरण देते हुए कहा कि गुलाब कमरो का नाम महेंद्रगढ़ से काटकर रायगढ़ में जोड़ दिया गया, वहीं बिलासपुर के एक पूर्व जिला अध्यक्ष का नाम भिलाई में जोड़ा जा रहा है। बैज ने इसे एक सुनियोजित साजिश बताया।
विजन 2047 पर CM के बयान पर पलटवार
विधानसभा के शीतकालीन सत्र में विजन 2047 पर चर्चा को लेकर कांग्रेस द्वारा बहिष्कार की घोषणा पर मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के बयान का जवाब देते हुए दीपक बैज ने कहा कि कांग्रेस कोई कमजोर पार्टी नहीं है।
उन्होंने कहा, “कांग्रेस खून-पसीने से सींची हुई पार्टी है। कांग्रेस चुनाव में हार या प्रताड़ना से डरने वाली नहीं है। आज लोग भूख से मर रहे हैं और सरकार 2047 की चर्चा कर रही है। पहले यह तय कर लें कि 2047 तक आप खुद रहेंगे या नहीं।”