

Copyright © 2025 rights reserved by Inkquest Media
अन्य समाचार

Congress's big step under 'organization creation': More than 25,000 new office bearers will soon be selected in Chhattisgarh
रायपुर। छत्तीसगढ़ में कांग्रेस पार्टी ने अपने 'संगठन सृजन' अभियान को लेकर एक बड़ा फैसला लिया है। अब ब्लॉक अध्यक्षों का चुनाव सीधे किया जाएगा और उन्हें इस अभियान से बाहर रखा गया है। पार्टी का मकसद जमीनी स्तर पर अपनी पकड़ मजबूत करना है, जिसके लिए बूथ, सेक्टर और मंडल कमेटियों के गठन पर ज़ोर दिया जा रहा है।
कांग्रेस नेता राहुल गांधी के निर्देश पर, पार्टी ने पूरे छत्तीसगढ़ में संगठन को और भी मजबूत बनाने के लिए 'संगठन सृजन' अभियान शुरू किया है। इस अभियान के तहत, पार्टी ने 1200 मंडल कमेटियाँ बनाने का लक्ष्य रखा है, जिससे 25,000 से ज़्यादा नए पदाधिकारी तैयार होंगे।
राजस्थान में कांग्रेस पार्टी ने 307 ब्लॉक अध्यक्षों के नामों को लगभग अंतिम रूप दे दिया है। इन अध्यक्षों की नियुक्ति बूथ, सेक्टर और मंडल समितियों का काम पूरा होने के बाद की जाएगी। पार्टी इन नियुक्तियों में उदयपुर और रायपुर अधिवेशन में तय किए गए फॉर्मूले का पालन करेगी, जिसके तहत 50% पद 50 साल से कम उम्र के युवाओं को दिए जाएंगे। इसके अतिरिक्त, अनुसूचित जाति (SC), अनुसूचित जनजाति (ST), अन्य पिछड़ा वर्ग (OBC), और महिलाओं को भी विशेष प्रतिनिधित्व दिया जाएगा, ताकि पार्टी में सभी वर्गों की भागीदारी सुनिश्चित हो सके।
जिला अध्यक्षों के चयन के लिए AICC (अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी) से ऑब्जर्वर छत्तीसगढ़ आएंगे। वे ही जिला कांग्रेस अध्यक्षों का चयन करेंगे।
पार्टी का लक्ष्य है कि बूथ से लेकर जिला अध्यक्षों तक सभी पदों पर नियुक्तियों का काम 30 सितंबर 2025 तक पूरा कर लिया जाए, ताकि पार्टी जमीनी स्तर पर एक मजबूत और युवा टीम तैयार कर सके।