

Copyright © 2025 rights reserved by Inkquest Media
अन्य समाचार

Congress leader Ankur Singh attacked and looted Rs 1.5 lakh
रायपुर। मनेंद्रगढ़ में कांग्रेस नेता अंकुर सिंह के साथ एक गंभीर आपराधिक घटना सामने आई है। यह वारदात कोटाडोल तिराहे स्थित शानवी गेस्ट हाउस में हुई, जहां बदमाशों ने लॉज में घुसकर कांग्रेस नेता और उनके साथियों के साथ मारपीट की और करीब डेढ़ लाख रुपये की लूट लिए।
पुलिस के अनुसार, घटना को अंजाम देने वाले बदमाश तीन गाड़ियों में सवार होकर आए थे और उनकी संख्या 15 से 20 के बीच बताई जा रही है। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, बदमाशों ने अचानक गेस्ट हाउस में प्रवेश कर वहां मौजूद लोगों पर हमला कर दिया। इस हमले में कांग्रेस नेता अंकुर सिंह सहित उनके कई साथी घायल हो गए।
घटना के दौरान आसपास मौजूद लोगों ने साहस दिखाते हुए एक आरोपी को पकड़ लिया और तुरंत पुलिस के हवाले कर दिया। आरोपी को हिरासत में लेकर थाने ले जाया गया है, जहां उससे पूछताछ की जा रही है।
घटना की सूचना मिलते ही जनकपुर थाने के बाहर बड़ी संख्या में लोग एकत्र हो गए। आक्रोशित लोगों ने सभी आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी की मांग की। स्थिति को देखते हुए इलाके में तनाव का माहौल बन गया, जिसके बाद पुलिस ने अतिरिक्त बल तैनात कर हालात को नियंत्रित किया और क्षेत्र में पेट्रोलिंग बढ़ा दी।
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि मामले की गंभीरता को देखते हुए सभी पहलुओं की जांच की जा रही है। पकड़े गए आरोपी से पूछताछ जारी है और घटना में शामिल अन्य बदमाशों की तलाश के लिए टीमें गठित की गई हैं। पुलिस ने आमजन से शांति बनाए रखने और किसी भी प्रकार की अफवाहों पर ध्यान न देने की अपील की है।