Controversial pastor Bajinder Singh of Mera Yeshu Yeshu got into trouble Found guilty in sexual harassment case POCSO court verdict
पंजाब के प्रसिद्ध और विवादित पादरी बजिंदर सिंह को मोहाली की यौन अपराधों से बच्चों का संरक्षण (POCSO) कोर्ट ने साल 2018 के जीरकपुर यौन उत्पीड़न के मामले में शुक्रवार को दोषी करार दे दिया है। इस मामले में अब 1 अप्रैल को सजा सुनाई जाएगी। कोर्ट ने इस मामले में बनाए गए 5 अन्य आरापियों को सबूतों के अभाव में बरी कर दिया है। बता दें कि जीरकपुर की एक महिला देन बजिंदर के खिलाफ मामला दर्ज कराया था।
हरियाणा के यमुनानगर में एक हिंदू जाट परिवार में जन्मे बजिन्दर ने लगभग 15 वर्ष पहले एक हत्या के मामले में जेल में बंद होने के बाद ईसाई धर्म अपना लिया था। वह अपने चमत्कारिक उपचारों के दावे के कारण हजारों लोगों की भीड़ को अपनी सभाओं में आकर्षित करता है। चर्च में पादरी के तौर पर काम करने के बाद उसने 2016 में चर्च ऑफ ग्लोरी एंड विजडम नाम से अपना खुद का मंत्रालय शुरू कर दिया था। सोशल मिडिया पर उसका मेरा यशु-यशु गाना खूब वायरल हुआ था। इसके अलावा पिछले दिनों इस पादरी का अपने ऑफिस में एक महिला और अन्य कर्मियों के साथ मारपीट करने का वीडियो भी खूब वायरल हुआ था।
अन्य समाचार
Copyright © 2025 rights reserved by Inkquest Media