ताजा खबर

महाराष्ट्र: CM फडणवीस ने राउत के दावे को किया खारिज, कहा- 2029 में हम मोदी को फिर से प्रधानमंत्री के रूप में देखेंगे

By: शुभम शेखर
Mumbai
3/31/2025, 6:15:01 PM
image

Maharashtra CM Fadnavis rejected Raut claim said there is no need to discuss Modi successor

मुंबई। महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने सोमवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के उत्तराधिकारी को लेकर चल रही अटकलों को खारिज करते हुए कहा कि मोदी आने वाले कई वर्षों तक देश की अगुवाई करेंगे। फडणवीस ने यह भी कहा कि 2029 में हम मोदी को फिर से प्रधानमंत्री के रूप में देखेंगे।

Slide 0
Slide 1
Slide 2
Slide 3
Slide 4
Slide 5
Slide 6
Slide 7
Slide 8
Slide 9
Slide 10
Slide 11

दरअसल, शिवसेना (यूटीबी) के नेता संजय राउत ने हाल ही में कहा था कि मोदी रविवार को नागपुर स्थित आरएसएस मुख्यालय यह संदेश देने के लिए गए थे कि वे रिटायर हो रहे हैं। नागपुर में संवाददाताओं से बात करते हुए वरिष्ठ आरएसएस नेता सुरेश 'भैयाजी' जोशी ने भी इस तरह की किसी भी तरह की चर्चा से इनकार किया है।

आरएसएस नेता ने कहा, हमारे लिए मोदी ही नेता हैं और वे आगे भी हमारे नेता बने रहेंगे। उन्होंने आगे कहा, जब तक नेता सक्रिय हैं, उनके उत्तराधिकारी पर चर्चा करना भारतीय संस्कृति में उचित नहीं है। हमारे देश में जब पिता जीवित होते हैं, तब उत्तराधिकारी पर बात करना ठीक नहीं माना जाता। यह मुगल संस्कृति है। अभी इसका समय नहीं आया है।

Slide 0
Slide 1
Slide 2
Slide 3
Slide 4
Slide 5
Slide 6
Slide 7
Slide 8
Slide 9
Slide 10
Slide 11

हाल ही में संजय राउत ने दावा किया था कि आरएसएस देश में राजनीतिक नेतृत्व में बदलाव चाहता है और मोदी शायद अपने रिटायरमेंट आवेदन को आरएसएस मुख्यालय में जमा करने गए थे। मोदी सितंबर में 75 साल के होने वाले हैं। राउत के इस दावे पर भैयाजी जोशी ने कहा, मुझे ऐसी कोई जानकारी नहीं है। मोदी के आरएसएस मुख्यालय के दौरे पर जोशी ने कहा, कल के कार्यक्रम बहुत अच्छे रहे। हम सभी खुश हैं।मुझे लगता है कि उनका यहां आना और माधव नेत्रालय केंद्र भवन का शिलान्यास करना संस्थान की प्रतिष्ठा को ऊंचा करेगा।

प्रधानमंत्री बनने के बाद नागपुर में आरएसएस मुख्यालय की अपनी पहली यात्रा में मोदी ने रविवार को संघ को भारत की अमर संस्कृति का 'वट वृक्ष' बताया। मोदी नागपुर में आरएसएस मुख्यालय का दौरा करने वाले दूसरे मौजूदा प्रधानमंत्री बन गए हैं। आरएसएस के एक पदाधिकारी ने बताया कि अटल बिहारी वाजपेयी ने प्रधानमंत्री के रूप में अपने तीसरे कार्यकाल के दौरान 2000 में यहां दौरा किया था। यह मोदी का भी शीर्ष पद पर तीसरा कार्यकाल है।

Slide 0
Slide 1
Slide 2
Slide 3
Slide 4
Slide 5
Slide 6
Slide 7
Slide 8
Slide 9
Slide 10
Slide 11

अन्य समाचार

संपादकों की पसंद

सुर्खियों से परे, सच्चाई तक: ऐप डाउनलोड करें, खबरों का असली चेहरा देखें।

logo

टैग क्लाउड

logo
  • Contact Details Operator
  • Shubham Shekhar, Executive Editor
  • 412, Wallfort Ozone Fafadih, Raipur, C.G.
  • +919630431501
  • contact@inkquest.in

Copyright © 2025 rights reserved by Inkquest Media