

Copyright © 2025 rights reserved by Inkquest Media
अन्य समाचार

Cowardly act of Naxalites: Two villagers were attacked with sharp weapons and killed.
बीजापुर। छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले से एक बार फिर नक्सलियों की निर्मम करतूत सामने आई है। जिले के उसूर थाना क्षेत्र के नेलाकांकेर गांव में नक्सलियों ने दो ग्रामीणों की धारदार हथियार से बेरहमी से हत्या कर दी। शुक्रवार देर रात हुई इस वारदात से गांव में दहशत का माहौल है।
जानकारी के अनुसार, शुक्रवार रात नक्सलियों ने गांव में धावा बोलकर दो युवकों को घर से बाहर बुलाया और धारदार हथियार से उनकी हत्या कर दी। मृतकों की पहचान रवि कट्टम (25) और तिरुपति सोढ़ी (38) के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि मृतक रवि कट्टम का भाई सीआरपीएफ में जवान है, जिसके चलते नक्सलियों ने बदले की नीयत से यह वारदात की हो सकती है।
घटना के बाद पूरे गांव में भय और तनाव का माहौल है। ग्रामीणों ने तुरंत इसकी सूचना पुलिस को दी, जिसके बाद पुलिस और सुरक्षाबलों की टीम मौके पर पहुंची। क्षेत्र में सघन तलाशी अभियान चलाया जा रहा है और नक्सलियों की तलाश जारी है।
प्राथमिक जांच में यह आशंका जताई जा रही है कि नक्सलियों ने बदले की भावना से इस हत्या को अंजाम दिया है। फिलहाल पुलिस ने दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है।
बीजापुर और आसपास के नक्सल प्रभावित इलाकों में हाल के दिनों में नक्सली गतिविधियों में फिर से इजाफा देखने को मिल रहा है। प्रशासन ने ग्रामीणों से अपील की है कि वे अफवाहों से दूर रहें और किसी भी संदिग्ध गतिविधि की तुरंत सूचना पुलिस को दें।