

Copyright © 2025 rights reserved by Inkquest Media
अन्य समाचार

Crisis on IPL winner RCB: Karnataka government gives approval for criminal prosecution
नई दिल्ली। कर्नाटक भगदड़ मामले में आईपीएल की चैंपियन टीम रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु बुरी तरह फंसती दिख रही है। इस साल आईपीएल में अपना पहला खिताब जीतने वाली फ्रेंचाइजी आरसीबी अपराधी मुकदमे का सामना करेगी।
इस मामले में कर्नाटक सरकार ने आरसीबी के खिलाफ अपराधिक मुकदमा के चलने की अनुमति दे दी है। सरकार का यह फैसला आयोग की रिपोर्ट के बाद आया है। जिसमें आरसीबी और कर्नाटक राज्य क्रिकेट संघ को घटना के लिए जिम्मेदार बताया गया था। आरसीबी के साथ-साथ कर्नाटक राज्य क्रिकेट संघ पर भी मुकदमा चलाने की मंजूरी दी गई है।
बता दे की 3 जून को आईपीएल का अपना पहला फाइनल खिताब जीतकर आरसीबी ने इतिहास रच दिया था। इसके बाद 4 जून को आरसीबी की टीम अपने शहर बेंगलुरु पहुंची और इस दौरान जीत के जश्न के बीच अचानक चिन्नास्वामी स्टेडियम में भगदड़ मच गई। जिसमें 11 लोगों की मौत हो गई थी, वहीं 50 लोग घायल हुए थे।
इस घटना के बाद कर्नाटक सरकार ने रिटायर माइकल डी’कुन्हा के अगुवाई में एक सदस्य जांच आयोग का गठन किया था।
जिसे कुछ दिनों बाद ही कर्नाटक कैबिनेट की में यह जांच रिपोर्ट पेश की गई। जिसे गुरुवार 24 जुलाई को मंजूर कर लिया गया। इस रिपोर्ट में ही आरसीबी और केएससीए के अलावा इवेंट मैनेजमेंट कंपनी डीएनए को भी दोषी बताया गया है।
सिर्फ इतना ही नहीं, इस रिपोर्ट में पुलिस पर और सरकारी विभागों पर भी सवाल उठे हैं और कानून मंत्री ने कहा कि आरोपी अधिकारियों के खिलाफ भी जांच की जाएगी। पाटिल ने साफ कहा कि भगदड़ और लापरवाही की इस खौफनाक घटना के लिए जिम्मेदार लोगों और संस्थाओं के नाम जस्टिस डीकुन्हा की रिपोर्ट में दर्ज है।