

Copyright © 2025 rights reserved by Inkquest Media
अन्य समाचार

Cyber attack on Mahtari Vandan Yojana beware of fake link
रायपुर। छत्तीसगढ़ में भाजपा के घोषणा पत्र में शामिल महतारी वंदन योजना की शुरुआत हो गई है। एक मार्च के छत्तीसगढ़ की महिलाओं को पैसे मिलने शरू हो जायेंगे। जिसके लिए प्रदेश की महिलाओं ने ऑनलाइन आवेदन भरना शुरू कर दिया है। लेकिन ऑनलाइन माध्यम से किये जा रहे आवेदन के बीच साइबर ठगों ने महतारी वंदन योजना के वेबसाइट को अपना निशाना बना लिया है। साइबर ठगों ने ठगी करने की नियत से महतारी वंदन योजना के लिए फर्जी वेबसाइट भी तैयार कर ली है।
महतारी वंदन योजना के फर्जी लिंक से रहें सावधान रहने की अपील की जा रही है। महतारी वंदन योजना से जुड़े फ्रॉड और फर्जी लिंक को लेकर छत्तीसगढ़ महिला बाल विकास विभाग ने महिलाओं से अपील की है। इस अपील के जरिए महिलाओं को सावधान रहने की हिदायत दी गई है। महिला बाल विकास विभाग की तरफ से कहा गया है कि www.mahtarivandan.cgstate.gov.in पर जाकर ही ऑनलाइन आवेदन करें।
इसके अलावा अगर कोई ऐसी वेबसाइट आपको गूगल में सर्च करने पर मिलती है तो वह साइबर फ्रॉड करने वाले लोगों के द्वारा बनाई गई है। छत्तीसगढ़ महिला बाल विकास विभाग ने महतारी वंदन योजना के तहत आवेदन करने वाली सभी महिलाओं और उनके परिजनों से अपील करते हुए किसी भी तरह से होने वाली साइबर ठगी से सावधान रहने की अपील की है। इसके अलावा विभाग के द्वारा जानकारी देते हुए बताया गया है कि छत्तीसगढ़ महिला बाल विकास विभाग की तरफ से जारी एप्लीकेशन का प्रयोग करके भी महतारी वंदन योजना के आवेदन के लिए अप्लाई कर सकते हैं।
इसके साथ ही महिला बाल विकास विभाग की तरफ से यह भी कहा गया है कि आवेदन के लिए किसी तरह के शुल्क नहीं लिया जा रहा है। जो भी महिलाएं आवेदन कर रही हैं वह अपने इलाके के आंगनबाड़ी केंद्र, ग्राम पंचायत सचिव, बाल विकास परियोजना अधिकारी और सीडीपीओ से भी संपर्क कर सकती है। जानकारी के अनुसार दो दिन में सात लाख से ज्यादा महिलाओं ने महतारी वंदन योजना के लिए फॉर्म जमा कर दिए है। इस योजना के सभी काम ऑनलाइन माध्यम से की जा रही है। इस योजना के तहत 20 फरवरी तक प्रदेश में पात्र महिलाएं आवेदन कर सकती हैं।
छत्तीसगढ़ में जैसे ही महतारी वंदन योजना के तहत आवेदन ऑनलाइन होने की खबरें सामने आई, वैसे ही फर्जी वेबसाइट साइबर ठगों के द्वारा तैयार कर ली गई है। महतारी वंदन योजना के नाम पर info/beneficiary-apply जैसी वेबसाइट गूगल में दिखना शुरू हो गई है। जिसके शुरुआत में mahtarivandanyojana को जोड़ कर यह पूरा फर्जीवाड़ा किया जा रहा है। यह ऑनलाइन पोर्टल https://www.mahtarivandanyojana.info/beneficiary-apply के रूप में दर्शित है जो फेक व फर्जी है। इस फेक वेबसाइट, ऑनलाइन पोर्टल पर ऑनलाइन फार्म अपलोड ना करे।
CG News: पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़, सीमा पर हुई अंधाधुंध फायरिंग, इतने नक्सली घायल