

Copyright © 2025 rights reserved by Inkquest Media
अन्य समाचार

Deepak Tandon, surrounded by fraud cases, beaten mercilessly
रायपुर: छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा में पदस्थ DSP कल्पना वर्मा पर लव ट्रैप का आरोप लगाने वाले कारोबारी दीपक टंडन एक बार फिर विवादों में घिर गए हैं। इस बीच टंडन के होटल वेलकम श्री से जुड़ा एक पुराना वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें कुछ लोग उसकी बेरहमी से पिटाई करते और कपड़े उतरवाकर नग्न करते नजर आ रहे हैं।
बताया जा रहा है कि यह वीडियो कुछ साल पुराना है और लेन-देन के विवाद से जुड़ा हुआ है। बकाया रकम नहीं चुकाने को लेकर हुए विवाद के बाद कुछ लोगों ने टंडन की पिटाई की थी। हालांकि DSP पर लगाए गए लव ट्रैप के आरोपों के बाद यह वीडियो दोबारा वायरल हो गया है।
हाल ही में कोरबा कोर्ट ने दीपक टंडन के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी किया है। इसके अलावा सक्ती जिले के एक व्यापारी ने भी उस पर 15 लाख रुपए की ठगी का गंभीर आरोप लगाया है। रायपुर में भी वर्ष 2018 में टंडन के खिलाफ FIR दर्ज हो चुकी है।
वायरल वीडियो में साफ दिखाई देता है कि एक व्यक्ति कुर्सी पर बैठा है, जबकि चार युवक दीपक टंडन की जमकर पिटाई कर रहे हैं। कोई थप्पड़ मार रहा है, तो कोई लात-घूंसे और बेल्ट से हमला कर रहा है। इस दौरान एक युवक मोबाइल से पूरी घटना का वीडियो बनाता नजर आता है।
वीडियो में आरोपी टंडन के कपड़े उतरवाए जाते हैं। पहले शर्ट और पैंट, फिर बनियान फाड़ी जाती है और अंत में अंडरवियर उतरवाकर उसकी पिटाई की जाती है। गाली-गलौज और धमकियों के बीच यह पूरा घटनाक्रम रिकॉर्ड किया गया।
सक्ती जिले के वार्ड नंबर-6 गुरुद्वारा वार्ड निवासी कोयला कारोबारी किशन शर्मा ने पुलिस अधीक्षक से शिकायत की है। उनका आरोप है कि मार्च 2022 में दीपक उर्फ अंबेडकर टंडन ने कोयले का बड़ा टेंडर दिलाने के नाम पर उनसे 15 लाख रुपए लिए।
गारंटी के तौर पर टंडन ने एचडीएफसी बैंक का 4 लाख रुपए का एक चेक और एक ब्लैंक चेक दिया था। बाद में बैंक से जानकारी लेने पर पता चला कि आरोपी का खाता सालों पहले ही बंद हो चुका था। पीड़ित ने इसे स्पष्ट धोखाधड़ी बताते हुए BNS की धारा 318 के तहत कार्रवाई की मांग की है।
दीपक टंडन पर पहले भी कई ठगी के मामले दर्ज हो चुके हैं। साल 2018 में बीरगांव निवासी जितेंद्र देवांगन ने शिकायत दर्ज कराई थी कि टंडन ने व्यापमं द्वारा आयोजित राजस्व निरीक्षक परीक्षा का प्रश्न पत्र उपलब्ध कराने का दावा किया था।
प्रति अभ्यर्थी 3 लाख रुपए लेने के बाद न तो प्रश्न पत्र मिला और न ही आरोपी तय स्थान पर पहुंचा। इस मामले में सिविल लाइन थाना रायपुर में केस दर्ज किया गया था।
कोरबा जिले के दीपका थाने में भी दीपक टंडन के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज है। SECL दीपका कॉलोनी निवासी कारोबारी महेंद्र सिंह ने 2015-16 के बीच 27 लाख रुपए की ठगी का आरोप लगाया है।
पीड़ित के मुताबिक, कोल ट्रांसपोर्ट का बड़ा ठेका दिलाने के नाम पर किश्तों में पैसे लिए गए, लेकिन न तो काम मिला और न ही रकम वापस की गई। कोर्ट में पेश नहीं होने पर टंडन के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी किया गया।
इसके अलावा दुर्ग जिले में एक कांग्रेस के बड़े नेता के बेटे से भी ठगी की चर्चा सामने आ रही है। हालांकि इस मामले में अभी तक औपचारिक शिकायत दर्ज नहीं हुई है, लेकिन पीड़ित पक्ष के सामने आने की संभावना जताई जा रही है।