

Copyright © 2025 rights reserved by Inkquest Media
अन्य समाचार

Dharali disaster: 76 people missing, including nine army personnel; Relief and rescue mission Tej
उत्तरकाशी। धराली में आई भीषण आपदा में लापता लोगों की संख्या उत्तरकाशी प्रशासन ने जारी कर दी है। कुल 76 लोग अभी भी लापता हैं, जिनमें सेना के नौ जवान भी शामिल हैं। प्रशासन के अनुसार, लापता लोगों में उत्तराखंड के 14, बिहार के 13, उत्तर प्रदेश के आठ, राजस्थान के सात, हरियाणा का एक और नेपाल के 24 नागरिक हैं। सेना के जवानों के नाम सुरक्षा कारणों से सार्वजनिक नहीं किए गए हैं। अब तक एक मृतक, आकाश निवासी धराली, का शव बरामद किया गया है।
बीते सोमवार को धराली के 98 आपदा प्रभावितों को पांच-पांच लाख रुपये की तात्कालिक सहायता राशि प्रदान की गई। इस बीच, मलबे में दबे लोगों की तलाश में एनडीआरएफ और सेना की टीमें युद्धस्तर पर जुटी हुई हैं। आपदाग्रस्त क्षेत्र में होटल, होस्ट हाउस, होमस्टे और अन्य भवन पूरी तरह जमींदोज हो चुके हैं, जिससे रेस्क्यू कार्य चुनौतीपूर्ण हो गया है।
रविवार को एनडीआरएफ ने ग्राउंड पेनेट्रेटिंग राडार (GPR) और सोमवार को रेस्क्यू राडार तैनात कर दिए हैं, ताकि मलबे में फंसे किसी भी जीवित व्यक्ति का पता लगाया जा सके। राहत-बचाव अभियान लगातार जारी है और प्रशासन ने प्रभावित परिवारों को हर संभव मदद का आश्वासन दिया है।