

Copyright © 2025 rights reserved by Inkquest Media
अन्य समाचार

Dinesh Mirania, killed in Pahalgam violence, will be cremated today, body reached home late night.
जम्मू-कश्मीर के खूबसूरत मगर अब सहमे हुए पहलगाम में मंगलवार को एक दिल दहला देने वाली वारदात ने पूरे देश को झकझोर दिया। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के जाने-माने स्टील कारोबारी दिनेश मिरानिया की आतंकियों ने गोलियों से भूनकर हत्या कर दी। यह हमला उस वक्त हुआ जब दिनेश अपने परिवार के साथ पहलगाम की बैसरन घाटी में छुट्टियां मना रहे थे।
खास बात यह है कि जिस दिन यह हमला हुआ, उसी दिन दिनेश और उनकी पत्नी नेहा की शादी की सालगिरह थी। वे अपने बेटे शौर्य और बेटी लक्षिता के साथ जश्न मना रहे थे। तभी आतंकियों ने परिवार की आंखों के सामने दिनेश पर गोलियां बरसा दीं।
शव पहुंचा रायपुर, अंतिम विदाई में उमड़ा जनसैलाब
बुधवार देर रात दिनेश मिरानिया का शव दिल्ली से फ्लाइट के जरिए रायपुर लाया गया। एयरपोर्ट पर परिजन और स्थानीय लोग रोते-बिलखते नजर आए। शव जब उनके घर पहुंचा, तो गम का माहौल और भी भारी हो गया।
डिप्टी सीएम अरुण साव, मंत्री ओपी चौधरी और टंकाराम वर्मा समेत कई नेताओं ने उन्हें अंतिम विदाई दी और शव को कंधा दिया। दिनेश मिरानिया का अंतिम संस्कार गुरुवार सुबह 9 बजे रायपुर के मारवाड़ी मुक्तिधाम में किया जाएगा।
गृहमंत्री अमित शाह ने दिया भरोसा
इस हमले के बाद गृहमंत्री अमित शाह ने पीड़ित परिवार से मुलाकात की। उन्होंने कहा, “जिस दर्द से मिरानिया परिवार गुजर रहा है, वह हर भारतीय का दर्द है। बेगुनाहों की हत्या करने वाले आतंकियों को बख्शा नहीं जाएगा। जल्द ही उन्हें उनके किए की सजा मिलेगी।”